महासमुंद। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव के मार्गदर्शन व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस रुपेश कुमार डांडे के आतिथ्य में चौकी टुहलू के अंतिम छोर ग्राम परसुली में हमर पुलिस हमर संग के अंतर्गत प्रतिभा सम्मान, बुजुर्ग ग्रामीणों का सम्मान, सांस्कृतिक कार्यक्रम व खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के उद्देश्यो से ग्रामीणों को परिचय कराए 
रूपेश कुमार डांडे (एसडीओपी) ने हमर पुलिस हमर संग के उद्देश्यों को बताए । कार्यक्रम में थाना प्रभारी कोमाखान अशोक कुजूर, चौकी प्रभारी टुहलू स्वराज त्रिपाठी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे। सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया।