Wednesday, June 7, 2023
Homeदेश/विदेशसोने के गहने नहीं पहनने देता पति, पत्नी ने दर्ज कराई एफआईआर

सोने के गहने नहीं पहनने देता पति, पत्नी ने दर्ज कराई एफआईआर

नई दिल्ली. एक महिला ने थाने पहुंचकर अपने पति के खिलाफ घरेलू हिंसा और मानसिक उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है. महिला का आरोप है कि उसका पति उसे सोने के गहने नहीं पहनने देता. इस वजह से उसका मानसिक उत्पीड़न हो रहा है. शिकायतकर्ता महिला एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी में काम करती है. महिला रविवार को अचानक पुलिस थाने जा पहुंची और उसने अपने पति के खिलाफ शिकायत करते हुए पुलिस को बताया कि उसका पति उसे सोने के गहने नहीं पहनने देता है. विरोध करने पर उसे धमकाता है. महिला की उम्र करीब 35 साल है, जबकि उसके पति की उम्र 39 वर्ष है. वे दोनों गुजरात के अहमदाबाद के वस्त्रापुर इलाके में रहते हैं. शिकायतकर्ता महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी 2016 में एक आईटी इंजीनियर के साथ हुई थी.

http://जोमैटो के डिलीवरी ब्वॉय ने गाया ‘गोरी तेरा गांव बड़ा प्यारा’ गाना, देखिए वायरल VIDEO

उनकी एक दो साल की बेटी भी है. शिकायत में महिला ने पुलिस को बताया कि उनके एक रिश्तेदार ने रक्षाबंधन के अवसर पर उन्हें अपने घर बुलाया था. इसके बाद वे घर लौट आए. लेकिन तभी किसी बात पर उन दोनों के बीच किसी मामूली बात को लेकर झगड़ा हो गया. आरोप है कि इस दौरान पति ने महिला को चोट पहुंचाने की कोशिश की. पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि शादी के कुछ दिनों बाद ही उनके बीच विवाद होने लगा था. उनके बीच आए दिन मामूली बातों पर झगड़ा और मारपीट होती थी. महिला का आरोप है कि शादी के वक्त उसे मायके से बीस तोला सोना मिला था लेकिन उसका पति उसे कभी भी सोने के गहने पहनने नहीं देता. यहां तक कि महिला के सभी गहने उसके पास हैं.

[wds id=”1″]

हमसे जुड़िए…

https://twitter.com/home

https://www.facebook.com/?ref=tn_tnmn

https://www.facebook.com/webmorcha/?ref=bookmarks

https://webmorcha.com/

https://webmorcha.com/category/my-village-my-city/

9617341438, 7879592500, 8871342716, 7804033123

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेटेस्ट खबरें

%d bloggers like this: