नई दिल्ली. हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai) ने अपनी Grand i10 Nios के रूप में थर्ड जनरेशन Grand i10 को भारत में लॉन्च कर दिया है. Grand i10 Nios की एक्स शोरूम कीमत 4,99,990 रुपए से शुरू होगी. Grand i10 Nios कुल 10 ट्रिम में उपलब्ध होगी, जिनमें से 7 पेट्रोल और 3 डीजल वेरिएंट हैं. Grand i10 Nios में 5 पहुलओं पर फोकस किया गया है. बोल्ड एंड स्टाइलिश डिजाइन, प्रीमियम एंड स्पेशियस केबिन, एडवांस्ड पावरट्रेन ऑप्शंस, स्मार्ट एंड इनोवेटिव टेक्नोलॉजी और कंप्लीट पीस ऑफ माइंड.
http://Hero ने लॉन्च किए दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर, फुल चार्ज पर चलेंगे 100 किमी
यह कार मॉडिफाइड और अपडेटेड प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है. साइज में पहले से बड़ी है और कई नए व अपडेटेड फीचर्स से लैस है. यह कार 6 सिंगल टोन कलर और दो ड्युअल टोन कलर में उपलब्ध होगी. ये कलर पोलर व्हाइट, अल्फा ब्लू, टाइफून सिल्वर, एक्वा टील, फियरी रेड, टाइटन ग्रे, पोलर व्हाइट ड्युअल टोन और एक्वा टील ड्युअल टोन.
वैरिएबल वारंटी और रोड साइड असिस्टेंस
Hyundai Grand i10 Nios इंडस्ट्री में पहली होगी, जो वैरिएबल वारंटी और रोड साइड असिस्टेंस ऑफर करेगी. ‘माइ नियोस, माइ चॉइस’ के तहत Grand i10 Nios के साथ 3 साल/1 लाख किमी या 4 साल/50000 किमी या 5 साल/40000 किमी की वैरिएबल वॉरंटी ऑफर की जा रही है.
इंजन स्पेसिफिकेशंस
Grand i10 Nios में पहले की ही तरह दो इंजन ऑप्शन मिलेंगे. इनमें से एक 1.2 लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन होगा, जो BS 6 कंप्लायंट होगा और 83 PS पावर जनरेट करेगा. दूसरा इंजन 1.2 लीटर यू2 डीजल इंजन होगा, जो 75 PS पावर जनरेट करेगा. पेट्रोल इंजन 4 सिलिंडर और डीजल इंजन 3 सिलिंडर यूनिट होगी. साथ में 5 स्पीड AMT semi-automatic ट्रांसमिशन मिलेगा. पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट्स के साथ कंपनी एक ऑटोमेटिक ऑप्शन भी ऑफर करेगी. Grand i10 Nios का पेट्रोल इंजन 20.7kmpl का माइलेज और डीजल इंजन 26.2kmpl का माइलेज देने में सक्षम होगा.
http://एसबीआई ग्राहकों के लिए बड़ी खबर, जल्द बेकार हो जाएगा आपका ATM कार्ड
Grand i10 Nios के फीचर्स
ब्लूटूथ कनेक्टिविटी (Hyundai Blue, Apple CarPlay, Android Auto) के साथ 8 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम.
13.46 cm डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस चार्जर, पावर आउटलेट के साथ रियर एसी वेंट, LED डेटाइम रनिंग लाइट्स.
ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल आदि, रिफ्रेशिंग स्टाइलिंग के साथ शार्पर फ्रंट लुक.
प्रोजेक्टर यूनिट्स के साथ रिप्रोफाइल्ड हैडलैंप्स, बोल्ड कैस्केडिंग फ्रंट ग्रिल, 15 इंच मल्टी स्पोक अलॉय व्हील्स, ऑल न्यू एलईडी टेल लैंप्स, न्यू रियर बंपर.
सेफ्टी फीचर्स
EBD के साथ ABS, ड्युअल एयरबैग्स, सेगमेंट फर्स्ट इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, रियर पार्किंग सेंसर्स ड्राइवर एंड पैसेंजर सीट बेल्ट रिमाइंडर, हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम आदि.
[wds id=”1″]
https://www.facebook.com/?ref=tn_tnmn
https://www.facebook.com/webmorcha/?ref=bookmarks