रायपुर। शनिवार-रविवार की रात छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी दफ्तर में अज्ञात चोरों ने सेधमारी कर दी। पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल और मीडिया विभाग के कक्ष के एसी के कॉपर वायर काटकर ले गए। बताया गया कि अज्ञात चोर एसी को निकालकर ले जाने की मंशा से पहुंचा था। लेकिन ऐसा कर नहीं सके।
http://रायपुर में दिनदहाड़े चोरी, चोरों ने 9 लाख के जेवरात सहित नगदी किए पार
ऐसे में एसी के कॉपर वायर को ही काटकर ले गए। छग कांग्रेस सचिव ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने कांग्रेस भवन में जाकर घटनास्थल का जायजा लिया है, अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस पतासाजी कर रही है।
रायपुर में चोर गिरोह सक्रिय
- अभी हाल ही 15 जून को रायपुर के पंडरी थाना क्षेत्र के विहार कॉलोनी में चोरों ने दिनदहाड़े लाखों की चोरी कर ली। बताया गया कि चोरों ने सूने मकान के छत रास्ते से घर में घुसकर ताला तोड़कर 9 लाख रुपए के जेवर चोरी कर लिए थे। हालांकि अभी तक पुलिस चोर गिरोह तक नहीं पहुंच पाई है।
http://मैनपाट में हाथियों ने मचाया आतंक यहां के 15 घरों को तोड़कर पहुंचाया नुकसान
इन स्थानों पर चोर सक्रिय
- सूने मकान पर सबसे अधिक खतरा
- रेलवे स्टेशन जहां पल-पल पॉकिटमारी का डर
- बस स्टैड के अलावा भीड़-भाड़ इलाके जहां सीसी टीवी और पुलिस की नजर नहीं पहुंचती
http://नक्सलियों ने पटरी उखाड़ी, मालगाड़ी के इंजन के साथ दर्जनभर वैगन पटरी से उतरे
चोरों का हौसला भी बूंलंद
- जरा सोचिए जब प्रदेश के विपक्ष पार्टी के दफ्तर में चोर घुस सकते हैं तो आम लोग कितना सुरक्षित हैं सहज ही अंदाजा लगा सकते हैं।
- हालांकि पुलिस जांच में जुटी है, लेकिन यह कह पाना कि चोर पकड़ा जाएगा यह भी मुश्किल है।