IMD Weather Alert: छत्तीसगढ़–पूर्वी भारत में शीत लहर का कहर, उधर बंगाल की खाड़ी में अवदाब से बढ़ी साइक्लोन की टेंशन

छत्तीसगढ़ और पूर्वी भारत में शीत लहर और कोहरा,

रायपुर। मौसम समाचार: IMD Weather Alert: भारत के मौसम में एक साथ दो बड़े सिस्टम सक्रिय हो गए हैं। एक तरफ छत्तीसगढ़ सहित पूर्वी, मध्य और उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, शीत लहर और घना कोहरा जनजीवन को प्रभावित कर रहा है, वहीं दूसरी ओर बंगाल की खाड़ी और पूर्वी भूमध्यरेखीय हिंद महासागर में बना कम दबाव का क्षेत्र तेजी से मजबूत होकर गहरे अवदाब में बदलने की ओर बढ़ रहा है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने इसे लेकर देश के कई हिस्सों के लिए अलर्ट जारी किया है।

बंगाल की खाड़ी में अवदाब, साइक्लोनिक सिस्टम बनने की आशंका IMD के मुताबिक, दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी और उससे सटे पूर्वी भूमध्यरेखीय हिंद महासागर के ऊपर बना अवदाब बीते छह घंटों में करीब 18 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ा है।

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि

अगले 12 घंटों में यह सिस्टम गहरे अवदाब (Deep Depression) में बदल सकता है।

इसके बाद यह दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी को पार करेगा।

इसका सीधा असर दक्षिण भारत के तटीय राज्यों पर देखने को मिलेगा।

दक्षिण भारत में भारी से बेहद भारी बारिश का अलर्ट

IMD ने तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में

गुरुवार से भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

भारी बारिश की संभावना वाले जिले

मयिलादुथुराई

नागपट्टिनम

तंजावुर

तिरुवरुर

पुदुकोट्टई

कराईकल

इसके अलावा रामनाथपुरम, शिवगंगा, तिरुचिरापल्ली, अरियालुर, कुड्डालोर, विल्लुपुरम और चेंगलपट्टू में भी भारी बारिश का अलर्ट है।

10 जनवरी को बारिश और तेज

कुड्डालोर, विल्लुपुरम और चेंगलपट्टू में बहुत भारी बारिश, चेन्नई, पुडुचेरी, नागपट्टिनम, तंजावुर, तिरुवरूर, कांचीपुरम में भारी बारिश, 11–12 जनवरी को बारिश की तीव्रता कुछ कम हो सकती है, लेकिन उत्तरी तटीय तमिलनाडु में अभी भी कहीं-कहीं भारी बारिश संभव है।

समुद्र में तेज हवाएं, मछुआरों को सख्त चेतावनी

मौसम विभाग के अनुसार— बंगाल की खाड़ी, श्रीलंका तट, गल्फ ऑफ मन्नार और कोमोरिन क्षेत्र 35–45 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं  झोंकों में 55 किमी/घंटा तक मछुआरों को आगामी दिनों तक समुद्र में न जाने की सख्त सलाह दी गई है।

छत्तीसगढ़ और पूर्वी भारत में शीत लहर का प्रकोप

जहां दक्षिण भारत बारिश से जूझ रहा है, वहीं छत्तीसगढ़, मध्य और पूर्वी भारत में ठंड ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। IMD के मुताबिक— पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और ओडिशा में शीत लहर जैसी स्थिति बनने की संभावना सुबह के समय घना कोहरा, जिससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित हो सकता है।

उत्तर भारत में ठंड और कोहरे का डबल अटैक उत्तर भारत में राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और बिहार कई इलाकों में शीत दिवस से लेकर गंभीर शीत दिवस की स्थिति बनी हुई है।

पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर

सीवियर कोल्ड डे दर्ज किया गया है।

दिल्ली-NCR का हाल सुबह मध्यम से घना कोहरा दृश्यता में कमी, यातायात प्रभावित अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान लगभग स्थिर 10 जनवरी के आसपास 1–2 डिग्री की बढ़ोतरी, फिर दोबारा गिरावट संभव

पूर्वोत्तर और पहाड़ी राज्यों में भी अलर्ट

असम, मेघालय में पाला पड़ने की संभावना असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में घना कोहरा हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में भी ठंड और कोहरे का असर

IMD के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के ऊपर चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय उत्तर भारत के ऊपर 130 नॉट की जेट स्ट्रीम, जिससे ठंडी हवाएं चल रही हैं। IMD ने लोगों से सतर्क रहने और मौसम अलर्ट का पालन करने की अपील की है।

ये भी पढ़ें...

[wpr-template id="218"]