कांकेर। सुपरस्टार संजय दत्त ने तीन शादियां रिचा शर्मा, रिया पिल्लई तथा मान्यता दत्त से की। इसी के तर्ज पर कानून के एक रखवाले कांकेर थाना प्रभारी अमर सिंह कोमरे पर इसी तरह के आरोप लगे हैं। बताया जा रहा है कि वह तीसरी शादी कर लिया है, इस मामले में विवाहिता की मां ने एसपी से शिकायत की है। शिकायकर्ता ने अपने आवेदन में बताया है कि थाना प्रभारी अमर सिंह कोमरे ने चारामा क्षेत्र की रहने वाली 21 साल की युवती को पहले अपने होटल में काम करने के लिए रखा.
http://नगरनार स्टील प्लांट की भेल कंपनी श्रमिकों को कर रहे प्रताड़ित, किया प्रदर्शन
परिजनों ने युवती घर वापस लौटने का इंतजार किया, लेकिन कुछ दिन बाद परिजनों को पता चला की युवती, वहां पर काम कर रही है।परिजनों ने उसे घर वापस लाया, लेकिन वह एक बार पुन: घर से भाग गई। प्रार्थी मां ने बताया कि अब उसकी लड़की कोतवाली प्रभारी के साथ अपनी मांग में सिंदूर भरी हुई फोटो उन्हें भेज रही है।
http://कांग्रेस ने कहा पी चिदंबरम के खिलाफ बदले की भावना से की गई कार्रवाई
प्रार्थी ने बताया कि थाना प्रभारी की उम्र लगभग 49 साल है, जिसने पहले से ही दो शादी कर चुका है। आवेदन के बाद पुलिस विभाग ने जांच की जिसमें केतवाली प्रभारी से पूछताछ की गई, जिन्होंने उस युवती के साथ विवाह करना स्वीकार किया है।
[wds id=”1″]
https://www.facebook.com/?ref=tn_tnmn
https://www.facebook.com/webmorcha/?ref=bookmarks