Wednesday, June 7, 2023
Homeक्राइमकबरबिज्जू को गोली मारने के मामले में केंद्रीय मंत्री ने दिए जांच...

कबरबिज्जू को गोली मारने के मामले में केंद्रीय मंत्री ने दिए जांच करने के आदेश

रायपुर। बीते शुक्रवार की रात को पुलिस प्रशिक्षण केंद्र (पीटीएस ) में वन्य प्राणी कबरबिज्जू (सीवेट) को गोली मारने का मामला सामने आया था। अब इस मामले में जांच शुरू हो गई है। इस मामले में केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने डीएफओ को जांच के लिए आदेश दिया है।

  • पश्चात डीएफओ ने तत्काल जांच के लिए एक टीम बनाकर पीटीएस भी भेजा, लेकिन जवानों ने जांच अफसरों को कोई जानकारी ही नहीं दी।
  • फारेस्ट टीम कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। जांच के बाद कबरबिज्जू को गोली मारने वाले जवानों पर कार्रवाई भी हो सकती है।

रायफल से मार दी गोली

  • बता दें कि यह मामला बीते शुक्रवार की रात की है, जब पीटीएस में वन्य प्राणी कबरबिज्जु घूस आया था।
  • वन्य प्राणी को देख जवान हरकत में आ गए। बाद कुछ जवानों ने रायफल से कबरबिज्जू को गोली मार दी।
  • इस घटना के बाद कबरबिज्जू के शव को जवानों ने कहां फेंका है? इसकी कोई जानकारी नहीं है।
  • जवानों की मनमानी सामने आने के बाद पीटीएस के उच्च अफसरों ने भी पूछताछ की, लेकिन किसी ने भी कोई जानकारी नहीं दी।

केंद्रीय मंत्री ने दिए निर्देश

  • अब इस मामले में केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने भी जवानों की हरकत को गलत बताया है। उन्होंने जिला वनमंडला अधिकारी को जांच कराने के आदेश दिए हैं।
  • इसके बाद डीएफओ ने हरकत दिखाते हुए एक टीम बनाकर अफसरों को जांच कराने के निर्देश दिए हैं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेटेस्ट खबरें

%d bloggers like this: