Wednesday, June 7, 2023
Homeकोमाखानएक मां मोबाइल के चक्कर में अपने मासूम को आटो में छोड़...

एक मां मोबाइल के चक्कर में अपने मासूम को आटो में छोड़ दिया, देखिए हैरान कर देने वाली वीडियो 

नई दिल्ली : मोबाइल व्यक्ति को इतना अधिक व्यस्त कर दिया है कि इसके बिना रहना मुश्किल साबित हो रहा है। मोबाइल के चक्कर में लोग खाना, सोना यहां तक की असल जिंदगी में लोगों से बात करना तक भूल गए हैं।  मोबाइल के चक्कर में यह सब करना तो सही है, लेकिन कभी आपने सोचा है कि कोई मां मोबाइल के चक्कर में अपने बच्चे को ही गाड़ी में ही छोड़ गई? हैरानी की बात नहीं है, यह सच्चाई है।

यहां पढ़ें : http://विदेशी जमीन पर भारत की सबसे बड़ी जीत, पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज को 318 रनों से हराया

दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में एक महिला फोन पर बात करते हुए चलती जा रही हैं। जबकि पीछे से एक आदमी गोद में एक मासूम बच्‍चा लिए उसे आवाज दे रहा है. वह आदमी जोर-जोर से चिल्‍लाकर महिला को रोकता है. महिला के पास जाकर उसे वह बच्‍चा देता है और पूछता है कि बच्‍चा आपका ही है ना? महिला हां में जवाब देती है और बच्‍चे को सीने से लगा लेती है

यहां देखिए वीडियो : show media को क्लिक करें

यहां पढ़ें : http://पति के ज्यादा प्यार और स्नेह से परेशान पत्नी ने मांगा तलाक, बोली- कभी झगड़ते ही नहीं

यहां जानिए 26 अगस्त को देश में कैसा रहेगा मौसम 

26 अगस्त (दिन 1): West गुजरात क्षेत्र और पश्चिम मध्य प्रदेश में अलग-थलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा

क्षेत्र; राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा,

अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, सौराष्ट्र और कच्छ, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक और केरल और

माहे।

Jharkhand बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है।

Ph तेज हवाएं, 45-55 किमी प्रति घंटे तक की गति, दक्षिण-पूर्व और दक्षिण-पश्चिम से सटे

अरब सागर, दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उत्तर अंडमान सागर। ओडिशागुजरात-महाराष्ट्र-गोवा-कर्नाटक तटों के साथ-साथ मौसम की संभावना प्रबल है।

मछुआरों को इन क्षेत्रों में उद्यम न करने की सलाह दी जाती है।

[wds id=”1″]

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेटेस्ट खबरें

%d bloggers like this: