कलेक्टर ने ली समय-सीमा की बैठक
महासमुंद। कलेक्टर हिमशिखर गुप्ता ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक के दौरान 12 मई से शुरू होने वाले प्रदेशव्यापी विकास यात्रा की तैयारी की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने विकास यात्रा की सभी तैयारी निर्धारित समयावधि में सुनिश्चित किए जाने अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक के दौरान उन्होंने आमसभा स्थल में मंच निर्माण, बैठक व्यवस्था के लिए डोम, विभागीय प्रदर्शनी के लिए स्टॉल सहित अन्य व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा।
लोकार्पण और भूमिपूजन की तैयारी के निर्देश
- बैठक के दौरान उन्होंने विकास यात्रा के अवसर पर हितग्राही मूलक योजनाओं के तहत सामग्री वितरण, लोकार्पण एवं भूमिपूजन इत्यादि के लिए तैयारी पूरी करने का निर्देश दिए।
- वहीं हितग्राहियों के परिवहन, ठहरने एवं भोजन व्यवस्था और पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने को भी कहा। साथ ही वाहनों की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
- उन्होंने आमसभा स्थल मंच ,बैठक व्यवस्था, बेरिकेटिंग, विभागों के स्टॉल आदि की तैयारी पूर्व से करने को कहा।
- इसके अलावा उन्होंने आससभा स्थल पर वाटर प्रूफ मंच निर्माण एवं डोम लगाने की व्यवस्था, विकास प्रदर्शनी, फ्लैक्स, वहीं मीडिया प्रतिनिधियों के कवरेज के लिए प्रेस दीर्घा और सीधे प्रसारण करने वाले न्यूज चैनल्स के ओबी वैन के लिए समुचित व्यवस्था करने को कहा।
- साथ ही आमसभा स्थल में सभी लोगों के लिए पृथक-पृथक बैठक व्यवस्था के लिए सेक्टर बनाये जाने का निर्देश दिए।
- आमसभा स्थल में पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था एवं लोकार्पण तथा भूमिपूजन किए जाने के लिए आवश्यक तैयारी करने को कहा।
- उन्होंने विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं के तहत सामग्री वितरण की स्थिति की जानकारी ली।
- उन्होंने सभी अनुविभागीय अधिकारियों को संभावित सभा स्थलों का चिन्हांकन एवं मौका मुआयना करने के निर्देश दिए।
जानिए क्या-क्या बांटेंगे
- कलेक्टर ने बताया कि राजस्व विभाग द्वारा ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र के हितग्राहियों को आबादी पट्टे सहित ग्रामीण क्षेत्रों के हितग्राहियों को वनाधिकार पट्टे वितरित किए जाएंगे।
वन एवं श्रम विभाग द्वारा हितग्राहियों को सायकल प्रदान किया जाएगा। - इसके अलावा कृषि, क्रेडा, पंचायत, विद्युत वितरण कंपनी, कौशल विकास प्राधिकरण एवं लाइवलीहुड कॉलेज द्वारा हितग्राहियों को बीज मिनीकिट, उन्नत कृषि यंत्र, सोलर सिंचाई पंप प्रदाय, तेंदूपत्ता बोनस, सौभाग्य योजना से घरेलू बिजली कनेक्शन प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास निर्माण की स्वीकृति प्रमाण पत्र, उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन का वितरण, बैंकों के माध्यम से हितग्राहियों को ऋण वितरण एवं बीमा योजना के तहत लाभान्वित किया जाएगा।
- महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा हितग्राहियों एवं महिला स्व-सहायता समूहों को सामग्री, ऋण स्वीकृति का चेक एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।
- इसके अलावा उन्होंने विकास यात्रा के लिए प्रचार-प्रसार के लिए कला जत्था दल एवं वाल राईटिंग के माध्यम से अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने को कहा।
वंचित पात्र हितग्राहियों की जांच करेगी टीम
यहां पढ़िए…विधायक का आमरण-अनशन
- कलेक्टर ने समय-सीमा की बैठक में कहा कि केन्द्र शासन द्वारा चयनित महासमुंद विकासखंड के ग्राम बरेकेल कला एवं सरायपाली के ग्राम भीखापाली में प्रधानमंत्री के सात प्रमुख योजनाओं से शत-प्रतिशत लाभान्वित करने को कहा।
- इसके अलावा यदि कोई पात्र व्यक्ति लाभान्वित होने से चुक गया है, उनकी टीम बनाकर जांच करें और उन्हें लाभान्वित करें।
- उन्होंने मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत युवाओं का काउसिंलिंग कराकर उन्हें व्हीटीपी के माध्यम से विभिन्न कोर्सेस में प्रशिक्षण दिलाने को कहा।
- उन्होंने कहा कि राजस्व अधिकारी तेंदूपत्ता संग्रहण एवं डिपों का आकस्मिक रूप से निरीक्षण करें।
- ओड़िशा सीमा से लगे हुए क्षेत्रों का अनिवार्य रूप से निरीक्षण करने को कहा।
अग्रिम खाद एवं बीज का भंडारण सुनिश्चित करें
यहां पढ़िए…तीन दंतैल हाथी जब रामायण
- उन्होंने श्रम विभाग के अधिकारी को कहा कि ग्रीष्मकालीन को ध्यान में रखते हुए श्रमिकों का पंजीयन के लिए शिविर सवेरे या शाम के समय लगाने को कहा।
- प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वर्ष 2018-19 में स्वीकृत आवासों का जीओ टेगिंग करने एवं सभी निर्माण कार्यों को 31 मई से पहले प्रारंभ करने को कहा।
- कलेक्टर ने कृषि एवं सहकारिता विभाग को अधिकारियों को कहा कि आगामी खरीफ फसल के लिए अग्रिम खाद, बीज की भण्डारण एवं वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।
- बैठक में अपर कलेक्टर शरीफ मोहम्मद खान, संयुक्त कलेक्टर शिवकुमार तिवारी सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।