रायगढ़। जिला पंचायत रायगढ़ की सामान्य सभा की बैठक 9 जुलाई आयोजित की गई थी। लेकिन इस बैठक में सदस्य तो पहुंचे लेकिन कई जिला अफसर ही नहीं पहुंचे। जिसके कारण कांग्रेस के सदस्यों ने बैठक का बहिष्कार कर खुब नारेबाजी किया। सदस्यों ने कहा ग्रामीण क्षेत्र के विकास कार्यो के लिए अफसर उपेक्षित कर रहे हैं। बैठक में स्थाई समितियों द्वारा पारित प्रस्तावों, वन विभाग में संचालित योजनाओं व लोक निर्माण विभाग एवं सेतु निर्माण विभाग में संचालित कार्यों पर चर्चा एवं समीक्षा किया जाना था। इधर जिला पंचायत सीईओं ने साफ कह दिया कि सभी जिम्मेदार है नहीं आए तो हम क्या कर सकते हैं।
सबसे नीचे देखिए वीडियो
http://एसिड नहीं छात्रा पर मोहनी जल आरोपी ने फेका था
सामान्य सभा की बैठक मे अधिकारियों की गैर मौजूदगी से है नाराज।
- अप्रैल में होने वाली बैठक होना था पर कोई अधिकारी नही पहुंचा।
- डीएफओ खनिज पीएमजीएसवाय समेत कई अधिकारी
- सदस्यों ने कहा अफसरशाही के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में नहीं हो रहा विकास
- यह पहली बार हुआ है ऐसा नहीं यहां अफसर मनमर्जी हमेशा से करते आ रहे हैं।
- प्रशासन की व्यवस्था ठीक नहीं होने के कारण अफसर ऐसा कर रहे हैं।
http://सीएम की कृपा : महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष और उसके पति के खाते में जारी हुआ 25 हजार रुपए
जिला पंचायत सीईओ का बेतुका बयान-
सीईओ चन्दन त्रिपाठी सभी जिला स्तर के जिम्मेदार अधिकारी है। इसमें मै क्या कर सकती हूँ। जबकि पूरी मॉनीटरिंग की जिम्मेदारी सीईओ की होती है। उसी के नेतृत्व में बैठक आयोजित की जाती है।