बारनवापारा। जिला गोंडवाना गोंड समाज समन्वय समिति जिला बलौदाबाजार की बैठक बार राज्य के सर्कल सभा से सम्बद्ध ग्राम गबौद में हुई।
- इस बैठक सभा में बलौदाबाजार-भाटापारा जिले अन्तर्गत के अखिल गोंडवाना गोंड समाज के सभी राज्य व सर्कल पदाधिकारियों व सामाजिकबन्धुओं ने भारी संख्या में हिस्सा लिया।
बैठक सभा की शुरुआत ईष्ट बुढा़देव जी की विधिवत पूजा-आरती से की गई। - जिला समन्वय समिति बलौदाबाजार के अध्यक्ष प्रताप सिंह नाग सभापति के रूप में विराजमान हुए।
- बतौर उपासभापति के आर.आर.जगत देवरीराज अध्यक्ष को मंचासीन कराया गया। अध्यक्षता बारराज के पूर्व महमंत्री जयसिंह मांझी ने की। विशिष्ट अतिथि की आसंदी में राज्य अध्यक्ष कसडोल मनहरण सिंह जगत, सोनाखान रामायण सिंह ठाकुर, बिटकुली केन्द्राध्यक्ष शिवकुमार मरकाम, तरेंगा जगदीश जगत,देवरी-लवन गुलशन खुशरो, देवरी रतीराम जगत,बिलाईगढ़-भण्डोरा जयसिंह जगत, कटगी व बार राज्य के उपस्थित सभी पदाधिकारीगण मंचासीन हुए।
- मंचस्थ सभी अतिथियों का पीला चावला का टीका लगाकर सामाजिकजनों ने अतिथि सत्कार किया।
- इसी क्रम में समाज के राजदूतों ने सभा में मौजूद समस्त बन्धु-बांधवों का पीला चावल से स्वागत-सत्कार किया गया।
- संचालक नरसिंह जगत व मंगतू जगत ने सभा को अग्रसर करते हुए महानुभावों को उद्बोधन के लिए आमंत्रित किया।
- जिसमें सभापति ने अपने विचार रखते हुए कहा कि बार राज्य के गबौद ग्राम की पावन धरा में जिला गोंडवाना गोंड समाज समन्वय समिति जिला बलौदाबाजार की आहूत बैठक सौभाग्य से सम्पन्न होने जा रहा है।
- जिसमें बलौदाबाजार-भाटापारा जिले अन्तर्गत के राज्यों व सर्कल के सुदूर अंचलों से पहुंचे गोंडवाना गोंड समाज के बन्धु एकमंच होकर समाज को नई-दिशा देने के लिए सर्वमत्ति से विचार मंथन कर प्रस्ताव पारित करेंगे। जो निश्चित हमें ऊचाईयों तक ले जाएगा।
- उन्होंने जिला समन्वय समिति के गठन के लिए हुए विगत बैठकों पर भी प्रकाश डाला तथा इस बैठक में इसके पंजीयन के लिए प्रस्ताव रखा।जिस पर सभा ने ताली बाजाकर अपनी सहमति दी।
- देवरीराज अध्यक्ष रतिराम जगत ने अपने वक्तव्य में समाज विकास के लिए शिक्षा, संस्कार व संगठन को आवश्यक बताया।
शिक्षा के बिना कोई भी समाज आगे नही बढ़ सकता
- उन्होंने इसकी विस्तृत ब्याख्या करते हुए कहा कि शिक्षा के बिना कोई भी समाज आगे नही बढ़ सकता।
- आज शिक्षा ने बन्धुत्व भाव के साथ ही साथ आधुनिक जगत को जोडा़ है। अपने अधिकारों व कर्तव्यों को ज्ञाता करता है। इसी तरह अच्छे संस्कार का होना भी हमारे जीवन को सार्थक बनाता है।
- अच्छे संस्कार से ही हमारा मान बढ़ता है। संगठन भी इन्हीं में से एक है।संगठन से हमारी एकता दिखती है। लेकिन, संगठन की महत्ता तभी है। जब शिक्षा, संस्कार व संगठन एकसूत्र बद्ध हो।
- इनसे एक परिवार, एक गांव, एक राज्य व एक अच्छा देश बनता है। इस दौरान पंजीयन के लिए रखे गए उद्देश्य को बिन्दवार संचालक मंगतू जगत द्वारा सभा सहमति के लिए पढ़कर सुनाया गया। जिस पर करताल ध्वनि से सभा ने अपनी सहमति प्रकट की।
साथ ही आगामी बैठक के लिए सोनाखान राज्य का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। - इसके अतिरिक्त प्रस्ताव में समाहित समाज हित के कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा बाद सम्मति की मुहर लग गई।
- सभा में ही इस समिति के लिए मीडिया प्रभारी शिव ठाकुर व शंकर लाल मरई को विशेष सलाहकार के तौर पर सर्वसम्मति से चुनाव कर पदभार सौपा गया।
- बैठक में जिला गोंडवाना गोंड समाज समन्वय समिति बलौदाबाजार के पदाधिकारी जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह नाग, उपाध्यक्ष टी.एस.मरावी व रामचंद्र जगत,सचिव बंशीलाल जगत, कोषाध्यक्ष सुन्दर लाल मरकाम व शिवनारायण ठाकुर, खुड़मुडी़ सर्कल कोषाध्यक्ष जनकराम नेताम,सरकडा़ सर्कल महामंत्री परमेश्वर मरई,बार सर्कल सचिव बलीराम नेताम,सहसचिव संतोष मरावी,बार संयोजक सुरेंद्र कुमार नागवंशी, बार राज्य सहसचिव गुलाब पोर्ते,हरीश मरावी,शंकर लाल मरई,लल्लू मरई सहित भारी संख्या में सामाजिक बन्धु शामिल हुए।