Homeछत्तीसगढ़प्रदीप मिश्रा के कथा में कई शिव भक्त महिलाएं चेन स्नेचिंग की...

प्रदीप मिश्रा के कथा में कई शिव भक्त महिलाएं चेन स्नेचिंग की हुई शिकार

भिलाई। शिव महापुराण कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा (Pandit Pradeep Mishra) के कथा वाचन का आयोजन 25 अप्रैल से एक मई तक भिलाई में किया गया. भिलाई नगर थाना क्षेत्र के सिविक सेंटर के जयंती स्टेडियम में ये कथा आयोजित की गई. जिसमें भारी तादाद में शिव भक्त कथा सुनने पहुंचे. इस बीच शिव महापुराण कथा सुनने आए कई महिलाएं चेन स्नेचिंग (chain snatching) का शिकार हो गई. पीड़ित महिलाओं ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. जिसके बाद अब पुलिस केस दर्ज कर जांच शुरू कर चुकी है.

महिलाओं ने थाना भिलाई नगर में केस दर्ज कराया है. उमरपोटी गांव की गायत्री देवी गोयल ने चेन स्नेचिंग की शिकायत पुलिस से की है. वहीं, रुआंबान्धा निवासी फूलबाई पटेल ने भी चेन स्नेचिंग का मामला दर्ज कराया है. महिला का आरोप है कि 26 अप्रैल की दोपहर वो पंडाल गई थी. जहां वो चेन स्नेचिंग का शिकार हो गई.

कथा वाचक प्रदीप मिश्रा की कथा स्थल में रखे दान पेटी से पैसे चोरी

बता दें कि शिव महापुराण कथा के दौरान जयंती स्टेडियम में कई CCTV लगे हुए हैं. बावजूद इसके चेन स्नेचिंग का मामला सामने आया है. इससे सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. स्टेडियम में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के बाद भी चोर हाथ साफ कर रहे हैं. कलश यात्रा के दौरान भी महिला के साथ चैन स्नैचिंग (chain snatching) हुई थी. इन सभी मामलों में पुलिस महज जांच का आश्वासन दे रही है. अब देखना होगा कि पुलिस कब कार्रवाई करती है.

https://www.facebook.com/webmorcha

RELATED ARTICLES

Most Popular

%d bloggers like this: