बुंदेली। बुंदेली में सड़क के अगल-बगल अतिक्रमण और लोग अपने निजी वाहन को रोड में खड़ी कर देते हैं। जिससे आने-जाने वाले वाहन चालकों को भारी परेशानी होती है। इसके अलावा यहां हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
- पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा अभी हाल में ही डामरीकरण किया गया है। लेकिन लोग सड़क पर ही वाहन खड़ी कर देते हैं। विभाग द्वारा भी इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिसके चलते लोग सड़क पर खाद और कचरा फेंक रहे हैं।
- कई बार पंचायत द्वारा सफाई अभियान के तहत खाद और कचरा साफ कराया गया है। लेकिन, लोग मानते नहीं।
- कई लोग अपने दुकानदारी का सामान सड़क पर ही रख देते हैं। पीडब्ल्यूडी विभाग इन सब पर कार्यवाही नहीं करेगी तो लोग सडक पर भी पूरी तरह अतिक्रमण कर देंगे। विभाग इसे गंभीरता से ध्यान दें और सड़क पर खादू और गाड़ी रखने वालों पर कार्यवाही करें।
पिकअप की ठोकर से साहडा देव क्षतिग्रस्त
- बता दें कि बीती रात एक पिकअप वाहन चालक ने गांव के मेन रोड पर विराजमान नदी बैल को जोरदार ठोकर मार दी। जिससे नैदी बैल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
- ग्रामीणों ने बताया कि वाहन की रफ्तार धीमी थी, लेकिन चालक शराब के नशे धूत था। वहां पर लोग रहते तो बड़ी घटना हो सकती थी। वाहन चालक पर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। कुछ लोगों ने उसे थप्पड़ भी जड़ दिए।
- ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची चौकी पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया। वाहन ऐसे फंसा था कि उसे निकालने में दो घंटे लग गए।