होम

IND vs AUS: टीम इंडिया के लिए आई बड़ी खुशखबरी, तीसरे ODI में वापसी करेगा ये घातक गेंदबाज

webmorcha.com

India vs Australia ODI Seris: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे Match 27 सितंबर को खेल जाएगा। वनडे world cup से पहले ये भारत का यह आखिरी ODI मैच है। टीम इंडिया पहले ही सीरीज जीत चुकी है। ऐसे में इस Match के लिए Team India में नियमित कप्तान Rohit Sharma  और पूर्व कप्तान विराट कोहली जैसे स्टार खिलाड़ी वापसी करेंगे। वहीं टीम इंडिया में एक ऐसा गेंदबाज है, जिसे दूसरे वनडे Match के लिए रेस्ट दिया गया था। लेकिन अब ये खिलाड़ी तीसरे वनडे Match में खेलता हुआ दिखाई देगा। India vs Australia ODI Seris

वापसी करेगा ये स्टार खिलाड़ी 

Team India के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पहले दूसरे वनडे मैच के लिए Team India की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। उनकी जगह मोहम्मद शमी को शामिल किया गया था। अब एक Match में रेस्ट लेने के बाद वह तीसरे वनडे मैच में वापसी के लिए तैयार हैं। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक स्टार ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल और शार्दुल ठाकुर को रेस्ट दिया जाएगा। ये दोनों खिलाड़ी पिछले कुछ समय से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं। Team की रोटेशन नीति के अनुसार बुमराह को रेस्ट दिया गया तथा अब वह कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव के साथ Team में वापसी करेंगे।

अक्षर पटेल को मिलेगा और समय 

रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दोनों Match में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन Team Management को अभी उम्मीद है कि अक्षर सही समय पर फिट हो जाएंगे। बीसीसीआई के सूत्रों ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा कि Team मैनेजमेंट अक्षर को चोट से उबरने का पूरा मौका देना चाहता है।

उनकी उंगली की चोट ठीक हो गई है और अगले कुछ दिनों में वह विश्व कप के लिए पूरी तरह फिट हो सकते हैं। विश्व कप में भारत का पहला मैच आठ अक्टूबर को है और इसलिए इसमें अभी समय है। जहां तक अश्विन की बात है तो हम जानते हैं कि वह मैच फिट है और अच्छी लय में है। यदि अक्षर समय पर फिट नहीं हो पाते हैं तो फिर अश्विन को उनकी जगह मिलेगी।

तीसरे वनडे Match को जीतकर Team India की निगाहें क्लीन स्वीप करने पर होंगी। इस मैच में Team India की तरफ से world cup में खेलने वाली ही प्लेइंग इलेवन ही नजर आएगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो वनडे मैचों में भारत की तरफ से गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया है। शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने दूसरे वनडे में जहां शतक लगाया है। वहीं मोहम्मद शमी ने पहले ODI मैच में पांच विकेट झटके थे।

Optical Illusion: Photo में दिए गए अंडों की संख्या बताइए, कितने बड़े पढ़ाकू हैं ये आज पता चल जाएगा

https://www.facebook.com/webmorcha/

ये भी पढ़ें...

Verified by MonsterInsights