नई दिल्ली। एशिया कप 2025 का फाइनल एक रोमांचक मुकाबला साबित हुआ। भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर 9वीं बार एशिया कप का खिताब जीत लिया। खास बात यह रही कि इस टूर्नामेंट में भारत ने पाकिस्तान को लगातार तीसरी बार हराया।
मैच का हाल
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरुआत की थी। साहिबजादा फरहान (50) और फखर जमान ने पहले विकेट के लिए 84 रन जोड़े। लेकिन जैसे ही साझेदारी टूटी, पाकिस्तानी बल्लेबाज ‘ताश के पत्तों’ की तरह बिखर गए। 113 रन पर दूसरा विकेट गिरने के बाद टीम सिर्फ 146 रन पर ऑलआउट हो गई।
भारत की ओर से कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती की स्पिन तिकड़ी ने 33 रन के भीतर 9 विकेट झटके। पहले तीन बल्लेबाजों के अलावा कोई अन्य पाकिस्तानी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सका।
भारत की पारी
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 20 रन के अंदर ही 3 विकेट गंवा दिए। अभिषेक शर्मा (5), शुभमन गिल (12) और सूर्यकुमार यादव (1) जल्दी आउट हो गए। इसके बाद तिलक वर्मा ने मोर्चा संभाला। उन्होंने पहले संजू सैमसन (24) के साथ अहम साझेदारी की और फिर शिवम दुबे (33) के साथ 60 रन जोड़े। तिलक 69 रन बनाकर अंत तक नाबाद रहे और भारत को जीत दिलाई।

हारिस रऊफ बने विलेन
पाकिस्तानी गेंदबाज हारिस रऊफ ने 3.4 ओवर में 50 रन लुटाए। 15वें और 18वें ओवर में उन्होंने कुल 30 रन दिए, जिससे भारत पर से दबाव हट गया। यही पाकिस्तान की हार का बड़ा कारण माना जा रहा है।
टॉस पर विवाद
टॉस के समय अजीब नजारा देखने को मिला। भारतीय पूर्व कोच रवि शास्त्री ने पाकिस्तान कप्तान सलमान आगा से बात नहीं की। केवल वकार युनिस ने सवाल पूछे। यह क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ जब टॉस के दौरान दो प्रजेंटर मौजूद रहे।
प्लेइंग इलेवन
भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह
पाकिस्तान: साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सईम अयूब, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद नवाज, हारिस रऊफ, अबरार अहमद
कप्तान और खिलाड़ियों के बयान
सलमान आगा (पाक कप्तान): “हमने बेहतरीन गेंदबाजी की, लेकिन बल्लेबाजी में स्ट्राइक रोटेट नहीं कर पाए और लगातार विकेट गंवाए।”
संजू सैमसन (भारत): “भारत-पाकिस्तान मैच का दबाव अलग होता है। हमने परिस्थिति के हिसाब से बल्लेबाजी की और जीत हासिल की।”
भारतीय टीम ने अवॉर्ड लेने से किया इनकार
भारतीय टीम ने जीत के बाद अवॉर्ड लेने से मना कर दिया। कारण यह था कि प्रेजेंटेशन एसीसी अध्यक्ष और पाकिस्तान सरकार के मंत्री मोहसिन नकवी के हाथ से होना था। भारत ने हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में यह कदम उठाया।
पीएम मोदी की बधाई
भारत की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी। उन्होंने लिखा – “ऑपरेशन सिंदूर ऑन गेम फील्ड। रिजल्ट सेम रहा। भारत की जीत। टीम को ढेर सारी शुभकामनाएं।”
हमसे संपर्क करें
https://www.facebook.com/webmorcha
https://www.instagram.com/webmorcha/