रायपुर में आज भारत और दक्षिण अफ्रीका का महामुकाबला, टीम इंडिया की नजर श्रृंखला जीत पर

रायपुर में आज भारत और दक्षिण अफ्रीका का महामुकाबला, टीम इंडिया की नजर श्रृंखला जीत पर

रायपुर। रांची में 17 रनों से रोमांचक जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया आज 1.30 बजे रायपुर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरा वनडे मुकाबला खेलने उतरेगी। भारत इस मैच को जीतकर 2-0 की अजेय बढ़त बनाते हुए सीरीज अपने नाम करना चाहेगा। कप्तान केएल राहुल इस मैच में प्लेइंग XI में बड़े बदलाव की संभावना कम ही रखेंगे।

⭐ फॉर्म में कोहली और रोहित

  • रांची वनडे में विराट कोहली के शानदार शतक और

  • रोहित शर्मा के लगातार तीन अर्धशतक
    ने भारतीय बल्लेबाजी को मजबूती दी है। टीम इसी लय को आज भी जारी रखना चाहेगी।

⭐ प्लेइंग XI में क्या होंगे बदलाव?

कोच गौतम गंभीर प्लेइंग XI को लेकर कोई बड़ा बदलाव करने के मूड में नहीं दिख रहे हैं। हालांकि रोटेशन पॉलिसी के तहत एक-दो बदलाव संभव हैं।

  • वाशिंगटन सुंदर की जगह नीतीश राणा को मौका मिल सकता है।

  • रांची में सुंदर को सिर्फ 3 ओवर गेंदबाजी मिली और बल्ले से भी वे प्रभावित नहीं कर सके।

  • ऋतुराज गायकवाड़ भले ही पहले मैच में 5 रन बनाकर आउट हुए हों, लेकिन उन्हें एक और मौका मिलने की पूरी संभावना है।

  • ऋषभ पंत और तिलक वर्मा अभी भी बेंच पर ही रह सकते हैं।

भारत–दक्षिण अफ्रीका
भारत–दक्षिण अफ्रीका

⭐ गेंदबाजी में भी बड़े बदलाव की संभावना कम

  • अर्शदीप, प्रसिद्ध कृष्णा और राणा पेस अटैक की अगुआई करेंगे।

  • स्पिन विभाग का जिम्मा कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा के कंधों पर रहेगा।

  • अगर टीम अतिरिक्त स्पिनर खिलाने का फैसला लेती है तो प्रसिद्ध कृष्णा को आराम देकर सुंदर को मौका दिया जा सकता है, लेकिन इसकी संभावना कम है।

⭐ रायपुर वनडे का इतिहास

रायपुर में अब तक सिर्फ एक वनडे (21 जनवरी 2023) खेला गया है, जिसमें भारत ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया था। टीम इंडिया इस मैदान पर अपने शानदार रिकॉर्ड को बरकरार रखना चाहेगी।

IND vs SA: कहां देखें लाइव मुकाबला

इस रोमांचक मुकाबले को देखने के लिए दर्शकों के पास टेलीविजन और डिजिटल प्लेटफॉर्म दोनों विकल्प मौजूद हैं। मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनलों पर किया जाएगा। यह प्रसारण हिंदी और अंग्रेजी सहित कई भाषाओं में कमेंट्री के साथ उपलब्ध होगा। इसके अलावा, जो दर्शक मोबाइल पर मैच देखना चाहते हैं, वे जियो+ हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें...

महासमुंद: पटवारियों और तहसीलदारों ने शासन को दिखाया अंगूठा

महासमुंद: पटवारियों और तहसीलदारों ने शासन को दिखाया अंगूठा, कलेक्टर ने 6 तहसीलदारों को एस्मा उल्लंघन पर नोटिस थमाया, धान खरीदी कार्य प्रभावित – 24 घंटे में जवाब तलब

#IMDAlert #TamilNaduRain #WeatherUpdate #HeavyRainAlert #StaySafe 🌧️⚠️
[wpr-template id="218"]