होम

Indian railways: ये होंगे भारत के सबसे शानदार रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट से भी अधिक होगा खूबसूरत

webmorcha

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे अब आधुनिकीकरण की दिशा में आगे बढ़ रहा है. भारत सरकार अमृत भारत स्टेशन (Amrit Bharat Station) योजना के अंतर्गत देश के 500 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प कर रही है. यह योजना स्टेशनों के लंबे समय के विकास की परिकल्पना पर आधारित है. जिसके बाद इन स्टेशनों के रंग-रूप के साथ ही सुविधाएं भी बदल जाएगी. इन सैकड़ों स्‍टेशन में से 3 सबसे खूबसूरत कौन से होंगे, इसकी जानकारी आज हम आपको दे रहे हैं.

रेल मंत्रालय के अनुसार यात्रियों की सुविधाओं का ध्‍यान रखते हुए सभी स्‍टेशनों को विकसित किया जा रहा है. (Amrit Bharat Station) सभी स्‍टेशनों में न्‍यूनतम सुविधाएं तय कीं गयी हैं, जिसमें लिफ्ट, एस्‍क्‍लेटर, वेटिंग हाल शामिल होगा. इनमें सबसे अधिक बजट वाले तीन स्‍टेशन हैं, जो सबसे बड़े और खास बनेंगे. इन स्‍टेशनों में रोजाना यात्रियों की आवाजाही लाखों में होती है.

नंबर एक

देश के सबसे बड़े स्‍टेशन के रूप में नई दिल्‍ली को विकसित किया जाएगा. (Amrit Bharat Station) यहां पर करीब 4700 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. इस स्‍टेशन रोजाना करीब पांच लाख यात्रियों की आवाजाही होती है. कुल 2.2 लाख वर्ग मीटर का क्षेत्रफल होगा. स्टेशन पर आने वाले यात्रियों के लिए आगमन और बाहर निकलने के लिए प्रस्थान अलग अलग होगा. स्टेशन काम्पलेक्स में छह मंजिला दो सिग्नेचर गुंबद यानी सिग्नेचर डोम बनाई जाएगी. गुंबद की ऊंचाई जमीन से क्रमश: 80 मीटर और 60 मीटर होगी.

नंबर दो

पहले नंबर पर दिल्‍ली स्‍टेशन के बाद दूसरे नंबर पर सूरत स्टेशन होगा. (Amrit Bharat Station) इसे मल्टी-मॉडल ट्रांसपोर्ट हब के रूप में विकसित किया जा रहा है, जो रेलवे, सिटी बस टर्मिनल स्टेशन, मेट्रो को एकीकृत करके निर्बाध कनेक्टिविटी प्रदान करेगा. पूरा स्टेशन परिसर अंतरराष्ट्रीय स्तर के व्यापार केंद्र जैसा दिखेगा. यहां पर करीब 2700 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है.

नंबर तीन

तीसरे नंबर परक मुंबई का सीएसएमटी रेलवे स्‍टेशन है. (Amrit Bharat Station) इस स्‍टेशन पर एयरपोर्ट जैसी सारी आधुनिक सुविधएं होंगी. यहां पर करीब 2500 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है.

ये भी पढ़ें...

Verified by MonsterInsights