नई दिल्ली. भारत व वेस्टइंडीज के बीच पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल जारी है. वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में भारतीय गेंदबाजों की धारदार गेंदबाजी के सामने 222 रन पर ऑल आउट हो गई. इससे पहले पहली पारी में टीम इंडिया ने 297 रन बनाए थे यानी पहली पारी के आधार पर भारत को 75 रन की बढ़त मिल गई है. कप्तान जेसन होल्डर ने आउट होने से पहले 39 रन की पारी खेली और टीम को 200 रन के पार पहुंचाया. उन्हे मोहम्मद शमी ने आउट किया. कुछ देर बाद रवींद्र जडेजा ने मिगुएल कमिंस को बोल्ड कर विंडीज टीम को समेट दिया. पहली पारी में भारत की तरफ से ईशांत शर्मा ने पांच, शमी व जडेजा ने दो-दो जबकि जसप्रीत बुमराह ने एक सफलता हासिल की.
http://कृष्णप्पा गौतम का ऐतिहासिक प्रदर्शन, पहले बनाए 134 रन फिर झटके 8 विकेट
मेजबान टीम ने मैच के दूसरे दिन 8 विकेट गंवा दिए थे और उसका स्कोर 189 रन था. इशांत शर्मा के 5 विकेटों की मदद से विंडीज बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. उसके कई बल्लेबाजों को अच्छी शुरुआत मिली लेकिन वे इसे बड़ी पारी में नहीं बदल पाए. इंडिया ने अपनी पहली पारी में अजिंक्य रहाणे (81) और रवींद्र जडेजा (58) के अर्धशतकों की मदद से 297 रन बनाए थे. विंडीज टीम के लिए कीमार रोच ने 4 और शेनॉन गेब्रिएल ने 3 विकेट लिए थे. भारत ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया है. उसके दोनों सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और केएल राहुल क्रीज पर हैं.
http://पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली का निधन, लंबे समय से थे बीमार
[wds id=”1″]
https://www.facebook.com/?ref=tn_tnmn
https://www.facebook.com/webmorcha/?ref=bookmarks