Saturday, June 3, 2023
Homeदेश/विदेशविशाल अजगर के ऊपर बैठ गई मासूम, डरा देगा ये वायरल Video

विशाल अजगर के ऊपर बैठ गई मासूम, डरा देगा ये वायरल Video

अजगर rasal_viper तो नाम ही ऐसा है जो मनुष्य को डराने के लिए बहुत है। देखने के बाद तो हर आदमी सांप से दूर से दूर भागने की कोशिश करता है। कोई सर्पमित्र यानी स्नेक फ्रेंड हो तो अलग बात है लेकिन आम कोई भी इंसान वाकई सांप के खौफ में रहता है। लेकिन शायद एक Video आपका डर कम करने में थोड़ा मदद कर सकती है। वायरल हो रही इस वीडियो में एक छोटी और क्यूट बच्ची एक मोटे अजगर के ऊपर बैठकर खेल रही है। सबसे बड़ी बात है कि अजगर rasal_viper उसे किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचा रहा। हालांकि Video इतना खौफनाक है कि देखकर आप पहले तो डर जाएंगे लेकिन धीरे धीरे आप समझेंगे कि कई जगहों पर सांप भी इंसानों के दोस्त जैसे होते हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस Video में आप देख सकते हैं कि घरों के बीच एक खुली जगह में विशाल अजगर लेटा है जिसके ऊपर एक छोटी सी बच्ची बैठकर खेल रही है। ऐसा देखना वाकई हैरानी से भरा है क्योंकि इतने बड़े सांप से बच्ची को जरा भी डर नहीं लग रहा। इतना ही नहीं, एक महिला थोड़ी दूर से आराम से बच्ची को सांप के ऊपर बैठकर खेलते हुए भी देख रही है। वहीं खुद अजगर भी बच्ची को नुकसान नहीं पहुंचा रहा है। हालांकि, ये सब देखना खौफनाक जरूर लग रहा है।

वायरल हो रहा वीडियो

इंस्टाग्राम पर इस खतरनाक Video को rasal_viper नाम के एक पेज से शेयर किया गया है जिसे काफी संख्या में लोग देख चुके हैं। वहीं अभी तक इस वीडियो पर 12 हजार से ज्यादा लाइक भी आ चुके हैं और काफी लोगों ने कमेंट्स के जरिए अपने रिएक्शन भी दिए हैं। अगर आप भी इस खौफनाक वीडियो को देखना चाहते हैं तो नीचे दिए इंस्टाग्राम के लिंक पर क्लिक कर देख सकते हैं।

RELATED ARTICLES

लेटेस्ट खबरें

%d bloggers like this: