महासमुन्द
आयुष्मान भारत तब होगा सशक्त, जब हम रहेंगे सचेत, पटेवा स्वास्थ्य केंद्र का अफसरों ने किया निरीक्षण
महासमुंद. सोमवार को आयुष्मान भारत के तहत राज्य स्तरीय निरीक्षक डॉ महेंद्र सिंह द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पटेवा का निरीक्षण किया।
- निरीक्षण के दौरान अस्पताल में भर्ती मरीजों से बातचीत के अलावा पूरे अस्पताल को सघन रूप से चेक किया।
अंबेडकर जयंती पर प्रधानमंत्री ने किया था लांच
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अम्बेडकर जयंती के अवसर महत्वाकांक्षी -आयुष्मान भारत का लांच किया था।
- प्रधानमंत्री ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना सामाजिक असंतुलन को समाप्त करने एवं देश में सामाजिक न्याय सुनिश्चित करने में काफी प्रभावी साबित होगी।
- उन्होंने कहा कि देश के 1.5 लाख स्थानों के उप केंद्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को अब स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्रों के रूप में विकसित किया जाएगा।
- इस कार्य को 2022 तक पूरा कर लेने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत का अगला लक्ष्य चिकित्सकीय इलाज के लिए गरीबों को पांच लाख रुपये तक की वित्तीय सहायता उपलब्ध कराना है।.
ऐसे चल रहा क्रियान्वयन
- केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2018-19 के आम बजट में ‘आयुष्मान भारत योजना’ शुरू करने की घोषणा की थी
- योजना के तहत सभी को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
- इस महत्वाकांक्षी राष्ट्रीय स्वास्थ्य संरक्षण योजना के तहत प्रति वर्ष 10 करोड़ गरीब परिवार को उन्नत इलाज के लिए 5-5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा कवर उपलब्ध कराया जाएगा।
कैसे मिलेगा लाभ जानिए
- यह योजना पूरी तरह कैशलेस होगी। आयुष्मान योजना के तहत बीमित व्यक्ति है उसे अपने इलाज का खर्च नहीं देना होगा। पांच लाख रुपए तक का खर्च उसे सरकार की तरफ से आसानी से मिल जायेगा।
यहां यह भी पढ़िए http://आयुष्मान योजना में ग्राम सभा में ग्रामीणों को दी जानकारी
- मरीज को अस्पताल में भर्ती होने के बाद अपने बीमा दस्तावेज देने होंगे जिसके आधार पर अस्पताल इलाज के खर्च के बारे में बीमा कंपनी को सूचित कर देगा और बीमित व्यक्ति के दस्तावेजों की पुष्टि होते ही इलाज बिना पैसे दिये हो सकेगा
- इस योजना के तहत बीमित व्यक्ति सिर्फ सरकारी ही नहीं बल्कि निजी अस्पतालों में भी इलाज करा सकेगा। निजी अस्पतालों को इस योजना के साथ जोड़ने का कार्य शुरू कर दिया गया है।