होम

interim budget: इन क्षेत्रों में बल्ले-बल्ले, बजट से किसे क्या मिला यहां जानिए सबकुछ

interim budget

interim budget: 1 फरवरी को वित्त वर्ष 2024 का अंतरिम बजट पेश होना प्रारंभ हो गया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज कई सेक्टर्स के लिए ऐलान कर सकती है. इस बीच केंद्र सरकार के लिए अच्छी खबर आई है. दरअसल, GST कलेक्शन (GST Collection in January 2024) का डाटा जारी किया गया है, जिसमें साल दर साल के दौरान 10 फीसदी की उछाल आई है.  ऐसे में सरकार के खजाने में लाखों करोड़ रुपये शामिल हुए हैं.

जानें बजट में किसे क्या मिला…Know who got what in the budget

अगले पांच साल में 2 करोड़ घर बनाए जाएंगे।

अगली पीढ़ी में सुधार की दिशा में कदम

1 करेाड़ घरों को 300 युनिट बिजली फ्री

आंगनबाड़ी केंद्रो का उन्नयन

किसान रोजगार 10 लाख नए अवसर

किसना संपदा योजना 10 लाख नए अवसर

डेयरी किसानों को बढ़ावा

मत्स्य संपदा को बढ़ावा दिया जाएगा

लखपति दीदी 9 करोड़ महिलाओं को आत्मनिर्भरता अब तक 1 करोड़ महिलाए लखपति बन गई है।

प्राद्वोगिगी में बदलाव

घरों के क्षत पर सोलर लाइट

देश में अधिक से अधिक मेडिकल कालेज खोली जाएगी

40 हजार ट्रेन वंदे भारत में होगी तब्दील

रेल डिब्बों में बदलाव होगी

रक्षा के क्षेत्र में बढ़ोत्तरी

जनसंख्या नियंत्रण के कमेटी बनाई जाएगी।

9 से 14 साल की बालिकाओं को वैक्सीनेशन स्वास्थ्य में होगी सुधार

7 लाख रुपए तक कोई इंनकम टेक्स नहीं।

‘रिसर्च के लिए ब्याज मुक्त फंड देगी सरकार’

वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण का कहना है कि लाल बहादुर शास्त्री और वाजपेयी के अभियान को मोदी ने आगे बढ़ाया – जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान, जय अनुसंधान- एक लाख करोड़ रुपए का फंड 50 साल के लिए ब्याज मुक्त दिया जाएगा. इसका मकसद रिसर्च को बढ़ावा देना है. प्राइवेट सेक्टर को बढ़ावा मिलेगा. डिफेंस पर फोकस रहेगा.

webmorcha.com
interim budget

4 करोड़ किसानों को फसल बीमा का फायदा: FM

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि बीते 10 सालों में देश में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए और सरकार गरीबों को सशक्त बना रही है. 4 करोड़ किसानों को फसल बीमा का फायदा मिला है. मुफ्त राशन से 80 करोड़ लोगों की खाने की चिंता खत्म हुई. पिछले 10 साल में 30 करोड़ मुद्रा योजना ऋण महिला उद्यमियों को दिए गए…ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत महिलाओं को 70% आवास महिलाओं को मिले हैं. हमारी सरकार ने नागरिक प्रथम और न्यूनतम सरकार अधिकतम शासन दृष्टिकोण के साथ जवाबदेह, जन केंद्रित और विश्वास आधारित प्रशासन प्रदान किया है

पीएम मोदी के नेतृत्व में देश बढ़ रहा: निर्मला सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि पिछले 10 सालों में सकारात्मक बदलाव हुए. पीएम मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है. आम जनता को विकास का फायदा हो रहा है. सबका साथ और सबका विकास हमारी सरकार का मूल मंत्र है. कोरोना के बाद इकोनॉमी तेजी से बढ़ी है. लोगों को रोजगार के नए मौके मिले और हमारी सरकार ने युवा देश की आकांक्षा को पूरा किया और गांव में लोगों के विकास पर हमारी सरकार का जोर है.

February Horoscope 2024: फरवरी में इन राशियों के लिए सफलताभरा होगा साबित

webmorcha.com
interim budget

https://www.facebook.com/webmorcha

https://twitter.com/dilipkomakhan

ये भी पढ़ें...