Friday, June 2, 2023
HomeखेलIPL 2023: करियर का आखिरी IPL खेल रहा ये भारतीय

IPL 2023: करियर का आखिरी IPL खेल रहा ये भारतीय

IPL 2023: आईपीएल 2023 में अभी तक 36 मुकाबले खेले जा चुके हैं. अभी तक खेले गए इस सीजन के मैच एक से बढ़कर एक रोमांच से भरपूर रहे हैं. इस बीच एक भारतीय क्रिकेटर ने अपने प्रदर्शन से टीम और अपने फैंस दोनों को ही निराश किया है. बता दें कि खराब प्रदर्शन की वजह से ही इस क्रिकेटर को भारतीय टीम में मौके नहीं मिले हैं. अब कयास ये लगाए जा रहे हैं कि यह उनका आखिरी IPL  हो सकता है.

आखिरी सीजन खेल रहा ये खिलाड़ी!

आईपीएल का मौजूदा सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(RCB) की टीम के लिए उतार-चढाव भरा रहा है. टीम ने अभी तक 8 मुकाबले खेले हैं, जिसमें टीम को 4 हार और 4 जीत मिली हैं. इस बीच टीम(Team)  के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने सभी को बेहद निराश किया है. उनके बल्ले से इस सीजन में बिल्कुल रन नहीं निकले हैं. यही कारण रहा है कि उन्हें Team  इंडिया में भी लगातार मौके नहीं मिले हैं. IPL 2023:

IPL 2023: इन 5 खिलाड़ियों के कारण Teams को लगा चूना!

मौजूदा सीजन के आंकड़े

दिनेश कार्तिक के मौजूदा सीजन के आंकड़ों की बात करें, तो उन्होंने अभी तक खेले 8 मुकाबलों में 11.86 की बेहद खराब औसत के साथ बल्लेबाजी की है. उनके बल्ले से मात्र 83 रन ही निकले हैं. इसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 28 रन रहा है. हालांकि, कार्तिक का पिछले Ipl सीजन बढ़िया रहा था. पिछले सीजन में उन्होंने 16 मैच खेले थे और 183.33 की शानदार स्ट्राइक रेट के साथ उनके बल्ले से 330 रन निकले थे. इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 66 रन रहा था.

 

RELATED ARTICLES

लेटेस्ट खबरें

%d bloggers like this: