IPL 2025: कल शनिवार फिर से मजा ले पाएंगे आईपीएल का, यहां देखें लाइव

IPL 2025

नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान युद्ध समाप्त होने के बाद IPL 2025 (IPL 2025) का आयोजन एक बार फिर से किया जा रहा है. 8 मई को घर्मशाला में मैच रद्द किए जाने के बाद IPL को दोबारा 17 मई से शुरू किया जा रहा है. पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आमने सामने होगी. आइए जानत हैं आप मैच को कब, कितने बजे और किस चैनल पर देख पाएंगे.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 17 मई को शाम 7.30 बजे से बेंगलुरु के चिन्नास्वामी में आमने सामने होगी. आईपीएल 2025 की लाइव स्ट्रीमिंग वहीं पर होगी जहां पहले हुआ करती थी. यानी की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2025 मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. इसके अलावा जो यूजर ऑनलाइन इस मैच का लुत्फ उठाना चाहते हैं उन्हें जियो हॉटस्टार पर जाना होगा.

RCB और KKR ने IPL में 35 मैचों में एक दूसरे का सामना किया है. इन 35 मैचों में से आरसीबी ने 15 जीते हैं जबकि केकेआर 20 बार जीतने में कामयाब रहा है. यानी कि केकेआर आरसीबी से आगे रहा है. प्वाइंट्स टेबल में आरसीबी की टीम फिलहाल 11 मैचों में 8 जीतकर दूसरे स्थान पर हैं. उनके 16 अंक हैं. वहीं, केकेआर का प्रदर्शन अब तक उतना अच्छा नहीं रहा है. वह 12 मैचों में 5 जीतकर छठे स्थान पर हैं.

IPL 2025
IPL 2025

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग 11: विराट कोहली, जैकब बेथल, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, लुंगी एनगिडी, यश दयाल, सुयश शर्मा

कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग 11: सुनील नरेन, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे (कप्तान) , अंगकृष रघुवंशी, मनीष पांडे, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मोइन अली, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा

ये भी पढ़ें...

Edit Template