रायपुर में हार पचा पाना मुश्किल: कप्तान केएल राहुल बोले—टॉस हारना पड़ा भारी, पुछल्ले बल्लेबाजों पर निकाली भड़ास

रायपुर में हार पचा पाना मुश्किल: कप्तान केएल राहुल बोले—टॉस हारना पड़ा भारी, पुछल्ले बल्लेबाजों पर निकाली भड़ास

रायपुर। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे टीम इंडिया के लिए बेहद निराशाजनक रहा। 358 रन का विशाल स्कोर बनाने के बावजूद भारत यह मैच 6 विकेट से हार गया। इस हार के बाद कप्तान केएल राहुल ने साफ कहा कि “दूसरी पारी में हमारे गेंदबाजों को ओस की वजह से गेंद पकड़ना मुश्किल हो गया। हार को पचा पाना बहुत मुश्किल है।”

टॉस हारने का रोना और गेंदबाजों की मुश्किलें

मैच के बाद राहुल ने कहा कि ओस लगातार बढ़ती जा रही है, जिससे गेंदबाजों की ग्रिप पर प्रभाव पड़ता है।
राहुल बोले—
“टॉस बहुत बड़ी भूमिका निभाता है और मैं टॉस हारने के लिए खुद को कोस रहा हूं। दूसरी पारी में गेंदबाजी बेहद कठिन थी। अंपायर गेंद बदलने में मददगार रहे, लेकिन हालात चुनौतीपूर्ण थे।”

फील्डिंग में चूक और अतिरिक्त रन पड़े भारी

कप्तान ने फील्डिंग को भी हार की बड़ी वजह बताया। यशस्वी जायसवाल द्वारा एडेन मार्करम का छोड़ा गया कैच टीम को महंगा पड़ा।
राहुल ने माना कि टीम ने विपक्षी को “20-25 अतिरिक्त रन दे दिए, जो मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुए।”

358 रन भी नहीं बचा पाए

विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ के शानदार शतकों की बदौलत भारत ने 358 रन बनाए। राहुल ने भी आधा शतक लगाया।
साउथ अफ्रीका ने जवाब में 4 गेंद शेष रहते 362/6 रन बनाकर मैच जीत लिया। मार्करम ने शतक जड़कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।

राहुल ने कोहली और ऋतुराज की तारीफ की

कप्तान ने कहा—
“ऋतु और विराट को बल्लेबाजी करते देखना शानदार था। ऋतुराज ने जिस तेजी से रन बनाए, उससे हमें अतिरिक्त 20 रन मिले। लेकिन निचला क्रम और योगदान दे सकता था।”

सीरीज निर्णायक मुकाबले में पहुंचेगी

अब तीन मैचों की यह सीरीज 1-1 की बराबरी पर है।
अंतिम व निर्णायक वनडे 6 दिसंबर को विशाखापत्तनम में खेला जाएगा, जो तय करेगा कि सीरीज किसके नाम जाएगी।

ये भी पढ़ें...

[wpr-template id="218"]