महासमुंद। जल जीवन मिशन के कार्यों में लापरवाही और खराब गुणवत्ता को लेकर उठे सवालों पर जिला प्रशासन सख्त हो गया है। Webmorcha द्वारा बागबाहरा ब्लॉक के सिवनी, करहीडीह, टेमरी, पटपरपाली, भटगांव और खुर्सीपार में जल आपूर्ति योजनाओं की वास्तविक स्थिति उजागर किए जाने के बाद प्रशासन ने संज्ञान लिया है। इसी कड़ी में 8 दिसंबर को कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने मिशन से जुड़े सभी निर्माण और आपूर्ति कार्यों की विस्तृत समीक्षा की।
बैठक में जिला पंचायत CEO हेमंत नंदनवार, पीएचई विभाग के कार्यपालन अभियंता डी.पी. वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी और क्रियान्वयन एजेंसियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
बोरवेल सूखने पर इंजेक्शन वेल बनाने के निर्देश
कलेक्टर ने पीएचई विभाग से सभी निर्माण, मरम्मत और जल आपूर्ति कार्यों की प्रगति रिपोर्ट ली। उन्होंने निर्देश दिया कि जहां बोरवेल सूख रहे हैं, वहां प्राथमिकता के साथ इंजेक्शन वेल तैयार किए जाएं, ताकि जल उपलब्धता बनी रहे। यह कार्य मनरेगा के तहत तेजी से कराने को कहा गया।

कार्य में देरी और खराब गुणवत्ता पर कलेक्टर सख्त
कलेक्टर लंगेह ने कहा कि हर घर नल से पेयजल उपलब्ध कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
उन्होंने निर्माण कार्यों में देरी, पाइपलाइन और टंकियों की खराब गुणवत्ता, तथा निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों को गंभीरता से लेते हुए सख्त चेतावनी दी।
समीक्षा के दौरान अनिल कंस्ट्रक्शन एंड सप्लायर तथा सिद्धी इंफ्रास्ट्रक्चर के खिलाफ ब्लैक लिस्टेड करने की कार्रवाई हेतु नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।
सड़क न उखाड़ने और त्वरित मरम्मत के निर्देश
कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि पाइपलाइन बिछाते समय
सड़कें अनावश्यक रूप से न उखाड़ी जाएं
जहां खुदाई आवश्यक है, वहां तुरंत भराई कर सड़क को पूर्ववत किया जाए
जिन गांवों में पानी टंकी तैयार हो चुकी हैं, वहां पाइपलाइन बिछाने के कार्य को तेज करने और निर्माणाधीन टंकियों को दिसंबर माह तक पूर्ण करने को कहा गया।
जनजातीय क्षेत्रों को प्राथमिकता
पीएम जनमन योजना के तहत विशेष पिछड़ी जनजाति के सभी घरों को प्राथमिकता से नल कनेक्शन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।
लापरवाही पर दंडात्मक कार्रवाई की चेतावनी
गुणवत्ता मानकों का पालन न करने, समय सीमा में कार्य पूरा न करने और लापरवाही पाए जाने पर संबंधित ठेकेदारों पर दंडात्मक कार्रवाई व अनुबंध निरस्तीकरण करने की चेतावनी दी गई।
जिन ग्रामों में 90% कार्य पूर्ण हो चुके हैं, वहां जल्द हर घर जल प्रमाणन का कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए।
टुल्लू पंप से पानी खींचने पर कार्रवाई
कुछ गांवों में टुल्लू पंप से पानी खींचे जाने की शिकायतों पर कलेक्टर ने नाराजगी जताई और तत्काल प्रभाव से रोकने तथा संबंधितों पर कार्रवाई करने को कहा है।























