जय मां बुंदेलीहीनपाठ में 51 फीट की चढ़ाई गई चुनरी

बुंदेली  जय मां बुंदेलीहीनपाठ समिति के द्वारा पंचमी को गांव के शीतला मंदिर से पूजा अर्चना कर पंचमी को विशेष श्रंगार के रुप मे चुनरी चढ़ाई गई। चुनरी यात्रा मे जस सेवा के साथ श्रद्धालु जय माता दी के नारे के साथ गांव से पहाड़ा वाली माता बुंदेलीहीन पाठ के परिक्रमा कर श्रदालुओं ने श्रद्धा  के साथ पुरुष और महिलाएँ हाथ लगाकर माता को चढ़ाया पंचमी श्रंगार पूजा अर्चना के साथ बाजे गाजे के साथ आरती की की गई।  रात्रि मे पंचमी के अवसर पर कोरिया अंचल की जगरता कार्यक्रम का शानदार आयोजन हुआ जिसमें मुख्यातिथि किसान कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री पूर्व जनपद उपाध्यक्ष द्वारिकाधीश यादव की अध्यक्षता,  पिथौरा जनपद उपाध्यक्ष पीयुष  अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि बागबाहरा जनपद उपाध्यक्ष भेखलाल साहू, अल्का नरेश चंद्राकार, हरविंदर छाबडा सभी के करकमलों से सामुदायिक भवन का लोकार्पण हुआ।  मुख्यअतिथि यादव  ने नवरात्र पर्व की सभी को बधाई दते हुए क्षेत्र की  खुशहाली की कामना की, कहा कि यह गांव पिथौरा विकासखंड का सबसे बडा गांव है यहां पर युवाओं के और गाव के सहयोग से नवरात्र पर्व धूमधाम से मनाया जाता है यहां पर निंरतर विकास हो रहा है और यहां पर लगा जुड रहे है यही आस्था का प्रतीक है।  कार्यक्रम को भेखलाल साहू अल्का चंद्राकार पीयुष अग्रवाल ने सबोंधित किया समिति के संरक्षक पूनम मानिकपुरी ने बुंदेलीहीन पाठ मंदिर मे ज्योत कक्ष की मांग करते हुये जननद उपाध्यक्ष  पिथौरा पीयुष अग्रवाल से की जिस पर उन्होने आने वाले अगले नवरात्र तक ज्योत कक्ष बनाने की बात कही। कार्यक्रम को सफल बनाने समिति के पूनम मानिकपुरी हीराधर साहू नरेश सिन्हा घनश्याम साहू किशोर, सोनवानी बिरेन्द्र दिवान निर्मल दास का सराहनीय योगदान रहा

 

Leave a Comment

हार्दिक पांड्या पर कमेंट करके बुरा फंसा पाकिस्तान का ये दिग्गज Virat Kohli के इस टैलेंट की फैन हैं पत्नी Anushka Sharma Aquarius Horoscope Today, March 28, 2023 predicts avoiding travel plans Sagittarius Horoscope Today, March 28, 2023 predicts setting your priorities Leo Horoscope Today, March 28, 2023 predicts changes in love life
%d bloggers like this: