जशपुर में बदहाल व्यवस्था: सड़क नहीं, महिला को पीठ पर लादकर 3 किमी पैदल अस्पताल ले गए ग्रामीण

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से लापरवाही और बदहाल व्यवस्था की तस्वीर सामने आई है। यहां आज भी ग्रामीणों को सड़क सुविधा न होने के कारण मूलभूत सेवाओं के लिए भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। ताजा मामला बगीचा विकासखंड के दूरस्थ गांव चुरिलकोना का है, जहां सर्पदंश की शिकार महिला को गांव की ही महिला ने अपनी पीठ पर लादकर तीन किलोमीटर पैदल मुख्य मार्ग तक पहुँचाया।

एम्बुलेंस गांव तक नहीं पहुंच सकी

जानकारी के अनुसार, देर रात मुन्नी बाई नामक महिला को जहरीले सांप ने पैर पर डस लिया। परिजन और ग्रामीणों ने तुरंत 108 एम्बुलेंस को फोन किया, लेकिन सड़क नहीं होने से एम्बुलेंस गांव तक नहीं पहुंच पाई। ऐसे में मजबूर होकर 37 वर्षीय गुनिया बाई ने मुन्नी बाई को अपनी पीठ पर उठाया और गांव की अन्य महिलाओं की मदद से तीन किलोमीटर पैदल चलकर मुख्य मार्ग तक पहुंचीं। वहां से एक वाहन के जरिए पीड़िता को सन्ना स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।

हालत गंभीर, ग्रामीणों में नाराजगी

डॉक्टरों ने बताया कि मुन्नी बाई की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि कई बार वे सरपंच और सचिव को सड़क की समस्या से अवगत करा चुके हैं, लेकिन आज तक सड़क का निर्माण नहीं हुआ। इसके चलते उन्हें आए दिन इस तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

हमसे संपर्क करें

https://www.webmorcha.com/

https://www.facebook.com/webmorcha

https://x.com/WebMorcha

https://www.instagram.com/webmorcha/

9617341438, 7879592500

ये भी पढ़ें...

[wpr-template id="218"]