इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) इतिहास के सबसे महंगे भारतीय क्रिकेटरों में से एक जयदेव उनाद्कट ने अपनी मंगेतर रिनी से शादी कर ली है। दोनों ने 2 फरवरी को करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों की मौजूदगी में सात फेरे लिए। उनाद्कट और रिनी ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी शादी की गुड न्यूज फैन्स से शेयर की।
इन दोनों ने पिछले साल मार्च में सगाई की थी। राजस्थान रॉयल्स ने 2021 सीजन के लिए जयदेव उनाद्कट को रिटेन किया है। भारत के पांच ही ऐसे क्रिकेटर्स हैं, जिन्हें आईपीएल ऑक्शन में 11 करोड़ या इससे ज्यादा की रकम में खरीदा गया है और उनमें उनाद्कट का नाम भी दर्ज है।