महासमुंंद। विधानसभा के सबसे बड़ा गांव बुंदेली इन दिनों अतिक्रमण की चपेट में हैं। विभागीय कर्मचारियों द्वारा ध्यान नहीं दिए जाने से सरकारी भवनों के लिए प्रस्तावित जगहों पर कब्जा किया जा रहा है। बतादें कि गांव के ही कुछ लोग हैं जो दबंगई पूर्वक सरकारी जगहों को अतिक्रमण कर भवन बना रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि जल्द ही अफसयरों द्वारा ठोस निर्णय नहीं लिया गया तो यहां सरकारी भवन बनाने के लिए जगह नहीं बच पाएगा।
ऐसे बनाए गए हैं प्रस्ताव :
0 बुंदेली के मेन मार्ग पर शासकीय भूमि है, जहां पर ग्राम पंचायत द्वारा पूर्व में इस जगह पर बडा गड्ढा को पाटकर नई पानी टंकी बनाने के लिये प्रस्ताव बनाकर पीएचई विभाग को भेजा है।
0 इस जगह पर पानी टंकी बनाया जायेगा ग्राम पंचायत द्वारा इसकी लिखित शिकायत पिथौरा एसडीएम से की गई है, हालांकि अवैध निर्माण पर अभी रोक लगाया गया है।