रायपुर. पूर्व सीएम व जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के सुप्रीमो अजीत जोगी ने अपनी जाति पर हो रहे विवाद को लेकर मंगलवार को एक प्रेस कॉंफ्रेंस ली. इसमें उन्होने भूपेश सरकार पर निशाना साधा. जोगी ने मीडिया से चर्चा में कहा- मुझे सोनिया गांधी, राजीव गांधी और राहुल गांधी तो आदिवासी मानते हैं, लेकिन सीएम भूपेश बघेल आदिवासी मानने को तैयार नहीं हैं. हाई पावर कमेटी का मुझे विधिवत आदेश नहीं मिला है. मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली है. भूपेश छानबीन समिति ने फैसला दिया है कि मै आदिवासी नही हूं.मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की कमेटी थी, जिसने उनकी बात मानी है.
http://अमिताब बच्चन ने किया शानदार वीडियो शेयर, लिखा आदत से मजबूर
बीते 9 अगस्त को ही भूपेश बघेल ने ही संकेत दे दिए थे. कमेटी ने वैसी ही रिपोर्ट तैयार की है. इन्होंने फैसला जरूर कर दिया, लेकिन यह नहीं बताया कि मैं किस जाति का हूं. उन्होंने कहा कि शासकीय सेवा में कलेक्टर रहते कोई सवाल नहीं उठाया गया, अब राजनीति में आने के बाद जाति मामले में सवाल उठाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मुझे पहले से ही अनुमान था इसलिए हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में हमने रिट दायर की है. फैसले की कॉपी लेने यहां से किसी को भेजूंगा, कॉपी आने के बाद चुनौती देंगे.
http://छानबीन समिति ने पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी को आदिवासी नहीं माना?
[wds id=”1″]
https://www.facebook.com/?ref=tn_tnmn
https://www.facebook.com/webmorcha/?ref=bookmarks