बागबाहरा। महात्मा गांधी हायर सेकंडरी स्कूल दुर्ग में 25 से 29 अगस्त तक आयोजित 19वीं राज्य स्तरीय शालेय भारत्तोलन प्रतियोगिता में जिले से कुल 7 बच्चों ने हिस्सा लिया था, जिसमे से देवाशीष इंग्लिश मीडियम स्कूल बागबाहरा की सिद्धिका शुक्ला व शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल सुखरीडबरी की मनीषा निषाद और होलिका चक्रधारी ने विभिन्न जिलों से आए प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित खिलाड़ियों में अपनी जगह बनाई।
यहां पढ़ें : http://विदेशी जमीन पर भारत की सबसे बड़ी जीत, पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज को 318 रनों से हराया
सिद्धिका शुक्ला बागबाहरा शहर के अधिवक्ता सुनील शुक्ला की सुपुत्री है, वहीं मनीषा निषाद और होलिका चक्रधारी सामान्य परिवार से आती हैं, जिनके पिता खेती- किसानी व मजदूरी करते हैं। ये खिलाड़ी आगामी सितम्बर माह में आंधप्रदेश में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी। तीनों बालिकाओं के चयन पर खेल प्रेमियों में हर्ष व्याप्त है। जिला खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे, बागबाहरा से आलोक द्विवेदी , महासमुंद के व्यायाम शिक्षक डॉ. एस के भोई ने इन बच्चों और इनके कोच प्रतीक चंद्राकर और शाश्वत बैरागी को बधाई दी है।
यह भी जाने : वेट लिफ्टिंग में छत्तीसगढ को पहला पदक दिलाने वाले बागबाहरा के आलोक द्विवेदी हैं…
[wds id=”1″]
https://www.facebook.com/?ref=tn_tnmn
https://www.facebook.com/webmorcha/?ref=bookmarks