होम

June Monthly Horoscope: कुंभ राशि को जून 2024 में अटके काम पूरे हो होंगे

weekly rashifal - फोटो : Webmorcha.com

June 2024 Monthly Horoscope: कुंभ राशि वर्ष का पांचवा माह जून बेहद खास माना जाता है, जो हिंदू पंचांग के अनुसार,ज्येष्ठ और आषाढ़ माह में पड़ता है। इस माह की शुरुआत ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि के साथ हो रही है, जो आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष नवमी तिथि के साथ होगा। June 2024 इस दौरान कई बड़े-बड़े व्रत त्योहार इस माह मनाए जा रहे हैं। माह अपरा एकादशी, के साथ शनि जयंती, वट सावित्री व्रत, गंगा दशहरा, निर्जला एकादशी, देव स्नान पूर्णिमा आदि पर्व मनाए जा रहे हैं। आइए जानते हैं जून माह में आपके कुंभ राशि पर कैसा होगा इसका असर….

कुंभ

कुंभ राशि के जातकों के लिए जून का महीना मिलाजुला रहने वाला है। जून महीने की शुरुआत लंबी अथवा छोटी दूरी की यात्रा से हो सकती है। यात्रा शुभ और लाभप्रद साबित होगी। यात्रा के दौरान आपके प्रभावी लोगों के साथ संबंध बनेंगे। माह की शुरुआत में आपको सौभाग्य का पूरा साथ मिलेगा। ऐसे में आपके लंबे समय से अटके काम पूरे हो जाएंगे। इस दौरान आप सकारात्मक ऊर्जा से लबरेज रहेंगे।

आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी और आप अपना कोई पुराना कर्ज चुकाने में भी कामयाब हो जाएंगे। कुंभ राशि के जो जातक लंबे समय से रोजी-रोजगार की तलाश में जुटे हुए थे उन्हें माह की शुरुआत में कहीं से अच्छा आफर आ सकता है। जिसे उन्हें हाथ से नहीं जाना देना चाहिए अन्यथा ऐसे अवसर को पाने के लिए उन्हें बाद में लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।

June Monthly Horoscope: धनु राशि को जून 2024 नए कार्य का मिलेगा अवसर

कुंभ राशि माह के दूसरे सप्ताह में आपके सामने अचानक से कुछ घरेलू समस्याएं आ सकती हैं, जिनका हल निकालने के लिए आपको अधिक भागदौड़ करनी पड़ सकती है। इस दौरान आपको अपनी वाणी और व्यवहार में विनम्रता बनाए रखना होगा अन्यथा बनती बात भी बिगड़ सकती है। इस माह आपको किसी से कोई भी ऐसा वादा नहीं करना चाहिए जिसे पूरा करने में आपको बाद में मुश्किलों का सामना करना पड़े।

माह के उत्तरार्ध का समय आपके लिए पूरी तरह से अनुकूल है। कुंभ राशि इस दौरान स्वजनों के साथ उपजी गलतफहमी दूर हो जाएगी और आप अपने परिवार के साथ हंसी-खुशी समय बिताएंगे। इस दौरान कारोबार में धन की आवक बनी रहेगी और संचित धन में वृद्धि होगी। छोटी-मोटी दिक्कतों को यदि इग्नोर कर दें तो सेहत भी सामान्य रहेगी।

उपाय: प्रतिदिन भगवान शिव की पूजा में रुद्राष्टकं का पाठ करें तथा शनिवार के दिन पीपल के नीचे सरसों के तेल का चौमुखा दीया जलाएं।

June Monthly Horoscope: वृश्चिक राशि को जून 2024 कैसा रहेगा जानें

https://www.facebook.com/webmorcha

ये भी पढ़ें...