- महासमुंद. शहर में कलेक्टर जनदर्शन में जहां जिलेभर के सैकड़ों लोग पहुंचे। वहीं कांग्रेसियों ने काला कपड़ा पहन कर काला दिवस के रूप में मनाया। इधर 15 गांव के ग्रामीणों ने वन अधिकार पट्टा की मांग को लेकर रैली निकालकर प्रदर्शन किया।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
- महिलाओं और बच्चियों के साथ हो रहे दुष्कर्म और शोषण के खिलाफ महिलाओं ने आवाज बुलंद की.
मंगलवार को महासमुंद के महिला कांग्रेसियों सहित कांग्रेस कार्यकर्ता ने प्रदर्शन किया
कांग्रेस भवन से रैली निकाल तहसील कार्यालय पहुंचकर राज्यपाल के नाम पर ज्ञापन सौपे
15 गांव के ग्रामीणों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन
- वन अधिकार अधिनियम को लेकर एकता परिसद के तत्वाधान में मंगलवार को एक दिवसीय रैली व सभा का आयोजन किया।
15 गांव के ग्रामीणों द्वारा वन अधिकार पट्टा के मांग को लेकर आज प्रदर्शन किया गया।
प्रतिनिधि मंडल में विधायक डा. विमल चोपड़ा, एकता परिसद के छत्तीसगढ़ प्रांतीय संयोजक प्रशांत कुमार, हलधर मिश्रा, हनुमत नाग, गंगाराम सोनवानी, लालू खैरवार, रामचरण खैरवार, मन्नूलाल खैरवार, जगतराम, कलानाथ, भगवान सिंह, रामचरण, शिवकुमार, कृष्णा नेताम, डोंगर सिंह, मनोज कुमार, नेतकुमारी, रामचरण शामिल रहें।
रामायण में शामिल हुए गोविंदराम
- महासमुंद ग्राम बम्हनी,पचरी, नरतोरा, कोंनदकेरा, मोहारिभाठा ,
ग्राम हिच्छा आदि जगहों पर रामायण कार्यक्रम में गोविंदराम साहू सदस्य जिला पंचायत व महामंत्री जिला कॉंग्रेस कमेटी समेत राजू साहू पार्षद जितेंद साहू शामिल हुए।
पवन पटेल ने प्याउ घर का किया उद्घाटन
- नगरपालिका अध्यक्ष पवन पटेल भारत माता की छाया चित्र में पूजा कर एवं फीता काट कर किया गया।
इस अवसर पर विहिप गौरक्षा प्रांत सह सयोजक उमेश बिसेन, विजय महतो सह संयोजक राजिम विभाग, खगेद्रं तारक प्रदेश कार्यकारणी सदस्य छ.ग. शिक्षक महासंघ, श्रवण सिन्हा जिला कार्यकारणी अध्यक्ष छ.ग. शिक्षक महासंघ, उत्तम वर्मा जिला सचिव छ.ग. शिक्षक महासंघ, प्रकाश टंण्डन ब्लाक अध्यक्ष छ.ग. शिक्षक महासंघ,महेश चन्द्राकर, ऋषी पटेल महासमुन्द सचिव छ.ग. शिक्षक महासंघ, सुखेन्द्र द्विवेदी जिला उपाध्यक्ष छ.ग. शिक्षक महासंघ,गीता गोहिया जिला सह संयोजक छ.ग. शिक्षक महासंघ, श्रीमती अनिता सिन्हा ब्लाक अध्यक्ष छ.ग. शिक्षक महासंघ, प्रियंका नामदेव, कमला मां-हजयी, हेमु पटेल, योगेश जोशी, राधेश्याम सोनी, मित्रकुमार बाड़ा, रविकांत साहू, प्रिंस साहू सहित अनेक लोग उपस्थित थे।