नई दिल्ली. प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन में आज एक मात्र मैच बंगाल वॉरियर्स और तमिल थलाइवाज के बीच खेला जाएगा. मैच शाम सात बजकर तीस मिनट पर शुरू होगा. अब प्रो कबड्डी का लीग दौर अपने आखिरी चरण की ओर है और ऐसे में हर मैच के साथ प्लेऑफ की तस्वीर साफ हो रही है. प्वाइंट्स टेबल में आज मैच खेलने वाली दोनों टीमों की बात करें तो इस वक्त तमिल थलाइवाज आठवें स्थान पर है.
http://पाकिस्तान के रेल मंत्री का बेतुका बयान, कहा- अक्टूबर या नवंबर में भारत के साथ होगा युद्ध
तमिल थलाइवाज ने अभी तक 10 मैच खेले हैं और उसने 10 मैचों में केवल तीन मैच जीतें हैं. उसके फिलहाल 25 अंक हैं. वहीं बंगाल वॉरियर्स ने लगभग प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है. बंगाल की टीम ने इस सीजन में 10 मैच खेले हैं जिसमें उसे पांच में जीत तीन में हार मिली है. जबकि बंगाल के दो मैच टाई रहे हैं. फिलहाल प्वाइंट्स टेबल में बंगाल के 34 अंक हैं.
http://Renault ने लॉन्च की 7 सीटर कार Triber, जानिए कीमत और फीचर्स
इस मैच में किन खिलाड़ियों पर होगी नजर
बंगाल वॉरियर्स के रेडर मनिंदर सिंह पर इस मैच में खास नज़र होगी. उन्होंने 10 मैच में 83 रेड प्वाइंट्स बनाए हैं. वहीं तमिल थलाइवाज़ की टीम में राहुल चौधरी और अजय ठाकुर से एकबार फिर शानदार प्रदर्शन की उम्मीद हैं.
[wds id=”1″]
https://www.facebook.com/?ref=tn_tnmn
https://www.facebook.com/webmorcha/?ref=bookmarks