Tuesday, May 30, 2023
Homeमहासमुन्दकल से 18 अगस्त तक नगरीय क्षेत्रों में किया जाएगा मोबाइल वितरण

कल से 18 अगस्त तक नगरीय क्षेत्रों में किया जाएगा मोबाइल वितरण

महासमुंद. कलेक्टर हिमशिखर गुप्ता ने संचार क्रांति योजना (स्काई) के तहत पहले चरण में कल एक अगस्त से 18 अगस्त तक जिले के सभी नगरीय क्षेत्रों में हितग्राहियों को मोबाइल वितरण का कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने बताया कि जिले के नगरीय क्षेत्रों में 11 हजार 566 हितग्राहियों को मोबाईल वितरण किया जाएगा। वितरण कार्य के लिए वार्ड वार तिथियां भी निर्धारित की गई है। नगर पालिका परिषद महासमुंद द्वारा 4 हजार 519 हितग्राहियों को मोबाईल वितरण डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी टॉउन हाल में किया जाएगा।

http://अंतिम दिन बीमा कराने जा रहे मां और बेटे को वाहन ने लिया चपेट में, मां की मौत

वार्डवार होगा वितरण

  • 01 अगस्त 2018 को वार्ड क्रमांक 1, 2 एवं 3 के 376 हितग्राहियों को मोबाईल वितरण किया जाएगा। इसी प्रकार
  • 02 अगस्त को वार्ड क्रमांक 4 एवं 5 के 509 हितग्राहियों को,
  • 03 अगस्त को वार्ड क्रमांक 6, 7 एवं 8 के 547 हितग्राहियों को,
  • 04 अगस्त को वार्ड क्रमांक 9,10 एवं 11 के 444 हितग्राहियों को,
  • 05 अगस्त को वार्ड क्रमांक 12,13 एवं 14 के 471 हितग्राहियों को,
  • 06 अगस्त को वार्ड क्रमांक 15,16 एवं 17 के 535 हितग्राहियों को
  • 07 अगस्त को वार्ड क्रमांक 18,19,20 एवं 21 के 321 हितग्राहियों को,
  • 08 अगस्त को वार्ड क्रमांक 22,23 एवं 24 के 537 हितग्राहियों को,
  • 09 अगस्त को वार्ड क्रमांक 25,26 एवं 27 के 446 हितग्राहियों को
  • 10 अगस्त को वार्ड क्रमांक 28,29 एवं 30 के 333 हितग्राहियों को
  • 11 एवं 12 अगस्त को छुटे हुए हितग्राहियों को मोबाईल वितरण किया जाएगा।

http://लेनदेन को लेकर कोमाखान के दो कारोबारी लड़े, पुलिस ने दर्ज किया काउंटर रिपोर्ट

सराईपाली

  • इसी तरह नगर पालिका परिषद कार्यालय सरायपाली में 2 हजार 408 हितग्राहियों को मोबाईल वितरण किया जाएगा।
  • 01 अगस्त 2018 को वार्ड क्रमांक 1 एवं 10 के 436 हितग्राहियों को मोबाईल वितरण किया जाएगा।
  • दो अगस्त को वार्ड क्रमांक 2,7 एवं 11 के 428 हितग्राहियों को,
  • तीन अगस्त को वार्ड क्रमांक 3,8 एवं 12 के 351 हितग्राहियों को,
  • चार अगस्त को वार्ड क्रमांक 4,9 एवं 13 के 494 हितग्राहियों को,
  • पांच अगस्त को वार्ड क्रमांक 14 एवं 15 के 307 हितग्राहियों को एवं
  • छह अगस्त को वार्ड क्रमांक 5 एवं 6 के 392 हितग्राहियों को तथा
  • सात अगस्त को छुटे हुए हितग्राहियों को मोबाईल वितरण किया जाएगा।
  • http://वृश्चिक राशि के जातक जमानत में न पड़े, धनु राशि के जातक के लिए आज का दिन अच्छा संभव
  • पिथौरा

  • http://मेरा नाम क्यो नहीं है प्रधानमंत्री आवास में, भड़के आरोपी ने सचिव पर तलवार से किया हमला
  • नगर पंचायत पिथौरा के सांस्कृतिक भवन में 765 हितग्राहियों को मोबाईल वितरण किया जाएगा।
  • जिसमें  एक अगस्त 2018 को वार्ड क्रमांक 1,2 एवं 3 के 180 हितग्राहियों को मोबाईल वितरण किया जाएगा।
  • दो अगस्त को वार्ड क्रमांक 5,6,7 एवं 8 के 261 हितग्राहियों को,
  • तीन अगस्त को वार्ड क्रमांक 9,10,11,12,13,14 एवं 15 के 324 हितग्राहियों को तथा चार अगस्त को छुटे हुए हितग्राहियों को मोबाईल वितरण किया जाएगा।
  • http://एक फोन लगाइए आपके घर पहुंच जाएंगे पौधे, पढ़िए कलेक्टर, एसपी और सीईओं ने किया शुभारंभ
  • नगर पंचायत बसना के मंगल भवन में एक हजार 14 हितग्राहियों को मोबाईल वितरण किया जाएगा। जिसमें पांच अगस्त 2018 को वार्ड क्रमांक 1,2 एवं 3 के 225 हितग्राहियों को मोबाईल वितरण किया जाएगा। इसी प्रकार छह अगस्त को वार्ड क्रमांक 4,5,6 एवं 7 के 239 हितग्राहियों को,
  • सात अगस्त को वार्ड क्रमांक 8,9,10,11 एवं 12 के 221 हितग्राहियों को,
  • आठ अगस्त को वार्ड क्रमांक 11 एवं 13 के 209 हितग्राहियों को,
  • नौ अगस्त को वार्ड क्रमांक 14 एवं 15 के 120 हितग्राहियों को हितग्राहियों को मोबाईल वितरण किया जाएगा।
    नगर पालिका परिषद बागबाहरा के पुराना महाविद्यालय भवन,
  • रावणभाठा में दो हजार 131 हितग्राहियों को मोबाईल वितरण किया जाएगा। जिसमें आठ अगस्त 2018 को वार्ड क्रमांक 1,2 एवं 3 के 330 हितग्राहियों को मोबाईल वितरण किया जाएगा।
  • नौ अगस्त को वार्ड क्रमांक 4,5 एवं 6 के 330 हितग्राहियों को, 10 अगस्त को वार्ड क्रमांक 7,8 एवं 9 के 391 हितग्राहियों को, 11 अगस्त को वार्ड क्रमांक 10,11 एवं 12 के 455 हितग्राहियों को, 12 अगस्त को वार्ड क्रमांक 13 एवं 14 के 435 हितग्राहियों को, 13 अगस्त को वार्ड क्रमांक 15 के 190 हितग्राहियों को तथा
  • 14 अगस्त को छुटे हुए हितग्राहियों को मोबाईल वितरण किया जाएगा।
    नगर पंचायत तुमगांव के कार्यालय में 729 हितग्राहियों को मोबाईल वितरण किया जाएगा। 12 अगस्त 2018 को वार्ड क्रमांक 1,2,3,4 एवं 5 के 179 हितग्राहियों, 13 अगस्त को वार्ड क्रमांक 6,7,8 एवं 9 के 197 हितग्राहियों को,
  • 16 अगस्त को वार्ड क्रमांक 10,11 एवं 12 के 199 हितग्राहियों को तथा 17 अगस्त को वार्ड क्रमांक 13,14 एवं 15 के 154 हितग्राहियों को मोबाईल वितरण किया जाएगा।
RELATED ARTICLES

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेटेस्ट खबरें

%d bloggers like this: