नई दिल्ली: भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार अरविंद अकेला कल्लू अपनी आवाज और कलाकारी से उस मुकाम को हासिल किया है, जहां हर व्यक्ति पहुंचाना चाहता है। भोजपुरी युवा दर्शकों के बीच कल्लू का नाम काफी लोकप्रिय है. इसलिए कल्लू के वीडियो को इंटरनेट पर बेहद पसंद किया जाता है. आए दिन उनके गाने के वीडियो वायरल होते रहता है। इसी क्रम में उनका एक और वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर छाया हुआ है. यह वीडियो कल्लू की फिल्म ‘पत्थर के सनम’ के गाने ‘कहियाले मम्मी बनएबा’ का है. बतादें 9 अगस्त को यूट्यूब पर अपलोड किए गए इस वीडियो को अब तक 1,568,935 बार देखा जा चुका है.
https://webmorcha.com/neha-kakkars-amazing-expressions-hurt-fans-video-goes-viral/
https://www.facebook.com/?ref=tn_tnmn
https://www.facebook.com/webmorcha/?ref=bookmarks