राशिफल या जन्म-कुंडली ज्योतिषीय घटनाओं पर आधारित एक चार्ट होता है। जिसमें व्यक्ति के वर्तमान और भविष्य की जानकारियाँ, खगोलीय घटनाओं के आधार पर दर्शायीं गयी होती हैं। खगोलिय पिंडों का अध्ययन कर किसी घटना के प्रभाव और दुष्प्रभावों को आंका जाता है। ज्योतिष के आधार पर ब्रह्माण्ड में 9 ग्रह माने गए हैं- सूर्य, चंद्रमा, मंगल, बुध, गुरु, शुक्र, शनि, राहु व केतु। इसी तरह से 12 राशियाँ भी हैं।
मेष राशि :
http://मैनपाट में हाथियों ने मचाया आतंक यहां के 15 घरों को तोड़कर पहुंचाया नुकसान
आज अप्रत्याशित रूप से काफी खर्च हो सकता है ǀ आप कोई ऐसी चीज खरीद सकते हैं जिसकी आपको जरुरत नही है लेकिन आपको अच्छी लगती है,इससे आपकी वित्तीय स्थिति काफी प्रभावित भी होगीǀ अपनी इस खर्च करने की प्रवृति पर नियंत्रण रखें तो दिन शांति से गुजर जाएगाǀ आपको आज कुछ नयी वित्तीय योजनायें भी पता चलेंगी ǀ
वृषभ राशि :
वित्तीय लाभ की सूचना से आपको और आपके परिजनों को ख़ुशी होगीǀ इससे ये भावना आएगी कि सब अच्छा हो रहा हैǀ आप खुशमिजाज और आकर्षक हैं, नए लोगों से मिलेंǀ इससे आपको नए अवसर मिलेंगे। जो अंतत आपके लिए फायदे का सौदा साबित होंगे ǀ आप परिवार या घर की बनावट में कोई बदलाव लाने के बारे में सोच सकते हैं ǀ
http://नक्सलियों ने पटरी उखाड़ी, मालगाड़ी के इंजन के साथ दर्जनभर वैगन पटरी से उतरे
मिथुन राशि :
आप अपने विस्तृत होते हुए परिवेश के बारे में बहुत अच्छा अनुभव करेंगे। लेकिन आपके परिजन इसी को लेकर निराश होंगेǀ जो आप करना चाहते हैं, उसके लिए स्वयं को समर्पित कर दें ǀ आप जो भी कर रहे हैं, उसके बारे में जानने देंǀ जीवन में आये किसी नए दोस्त से आपको काफी लगाव का अनुभव होगा ǀ
यहां पढ़े: http://विधायक एवं उनके समर्थकों पर पुलिस ने बर्बरता पूर्वक चलाई लाठी
कर्क राशि :
इसे भी पढ़िए-
https://webmorcha.com/to-stay-healthy-in-the-rain-these-five-home-remedies-must-be-adopted/
सिंह राशि :
आपको आज भावनात्मक और वित्तीय, दोनों तरह का नुकसान हो सकता हैǀ हालाँकि, आप आसानी से इससे बच भी सकते हैं। अगर आप उन से दूरी बना लें जो अपने फायदे के लिए आपका इस्तेमाल करना चाहते हैं। आज का दिन आराम से बिताएं और अपने उन घावों को भरने की कोशिश करें, जों पिछली बातों से आपको मिले हैं ǀ
कन्या राशि :
आपको आज बहुत सारी गलत जानकारी प्राप्त होंगीǀ इसीलिए औरों की सुनने और मानने की बजाय अपने आप सोच समझकर फैसले लेना अधिक उपयुक्त रहेगाǀ अपने तरीके और अपने नजरिये के आधार पर देखेंगे तो बिलकुल ठीक फैसला ले पायेंगे ǀ आपकी बहु प्रतीक्षित छुट्टी जल्द ही मिल सकती है।
तुला राशि :
आपके दिमाग में आज कोई अद्भुत विचार आएगा। इस विचार को कार्य परिणित करें।ǀ आज बड़ा सोचने और ऊँचाइयों को छूने का दिन है ǀ ऐसा करने के लिए आपको बाधाओं की सूची बनाकर अच्छी योजना बनानी होगी। परेशानियों का खुद-ब-खुद समाधान नजर आने लगेगा।
वृश्चिक राशि :
आज का दिन बहुत अच्छा रहेगा।बहुत से लोग आपको आपकी दयनीय स्थिति से निकालने के लिए हाथ बढ़ाएंगे ǀ लेकिन आप इस स्थिति में किसी और की गलती की वजह से फंसें हैं। अबकी बार ऐसे लोगों से सावधान रहेंǀ आज आपको अपनी जीत का जश्न मनाना चाहिए ǀ
इसे भी पढ़िए-
https://webmorcha.com/monsoon-active-in-north-west-india-heavy-rain-warning-from-june-27/
धनु राशि :
आज का दिन अलग अलग तरह के विचारों के चलते थोडा सा उलझाने वाला रहेगाǀ विभिन्न शक्तियां आपको अपनी तरफ खीचेंगी ǀ अधिक सोचने और हर किसी को खुश करने की कोशिश न करें ǀ इसके स्थान पर, अपने मन की ही सुनें। जो आपके लिए सर्वोत्तम होगा ǀ भले ही आपको इस समय यह सही ना लग रहा हो ǀ
मकर राशि :
आप व्यवसायिक या निजी कारणों से यात्रा कर सकते हैं ǀ हालाँकि इस समय आपके लिए यात्रा करना मुश्किल होगा। लेकिन आप कर पायेंगे और इससे आपको लाभ भी होगाǀ जो लोग पहले आपकी उदारता को नही समझते थे, अब उन्हें भी इसकी कीमत समझ आएगी ǀ
कुम्भ राशि :
आज आप खरीदारी सम्बन्धी किसी ऑफर या लाटरी खरीदने का जोखिम उठा सकते हैं ǀ स्थिति आपसे अपने दृष्टिकोण पर दृढ बने रहने की अपेक्षा कर सकती हैǀ आपकी चुप्पी को गलत समझा जाएगा। और उसपर सवाल खड़े किये जायेंगे ǀ आप किसी को अपने खिलाफ राय बनाने का मौका ना दें।