कोमाखान। छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के अवसर पर आज रविवार, 2 नवंबर 2025 को कोमाखान में संस्कृति और परंपरा का अनोखा संगम देखने को मिलेगा। बस स्टैंड दुर्गा उत्सव समिति द्वारा भव्य रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम और मड़ई मेला का आयोजन किया गया है।
इस आयोजन में छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय फिल्मी कलाकारों के साथ-साथ प्रसिद्ध ‘कारीबदरिया लोक कला मंच’ के कलाकार अपनी शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों को झूमने पर मजबूर करेंगे।
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी लोकगीत, पारंपरिक नृत्य और सांस्कृतिक झांकियों के माध्यम से प्रदेश की लोकसंस्कृति की झलक देखने को मिलेगी।
कोमाखान आयोजन समिति ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ रात्रि 9:30 बजे मुख्य बस स्टैंड, कोमाखान में होगा, जो प्रातः तक चलेगा। वहीं, भव्य मड़ई मेला और महिलाओं के लिए विशेष बैठने की व्यवस्था भी की गई है।
बस स्टैंड दुर्गा उत्सव समिति, कोमाखान ने समस्त क्षेत्रवासियों से सपरिवार कार्यक्रम में शामिल होकर आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।







