श्रम विभाग के द्वारा अंसगठित क्षेत्र के कर्मकारों के लिए जारी इज्जत टिफिन योजना के तहत रेल्वे फ्री पास रजिस्टेंशन जानकारी के लिए भारतीय जनता किसान मजदूर संघ शहर द्वारा दो दिवसीय शिविर का आयोजन रेल्वे स्टेशन के बाहर किया गया।
-शिविर उद्घाटन के मुख्य अतिथि विधायक डा. विमल चोचड़ा ने फीता काटकर शुभारम्भ किया।
– शहर मंडल अध्यक्ष देवीचन्द राठी ने बताया कि शिविर अयोजन के प्रभारी युवा नेता विक्की गुरूदत्ता के नेतृत्व में विधायक का जोरदार स्वागत हुआ।
-उद्घाटन अवसर पर विशेष रूप से पार्षद महेन्द्र जैन, अरविन्द प्रहरे, शोभा शर्मा, मोहन साहू, महामंत्री जितेन्द्र साहू मौजूद थे।
-इस अवसर पर विधायक चोपड़ा ने कहा कि श्रम विभाग की यह एक नयी योजना है। जिसमें 150 कि.मी. तक प्रतिदिन यात्रा करने वाले अंसगठित क्षेत्र के कर्मकारों का रजिस्टेंशन के उपरान्त रेल्वे फ्री पास मासिक बनाया जावेगा।
ऐसे मिलेगा फायदा
-इस फ्री पास से हितग्राही को सालभर में लगभग 4 हजार रुपए की बचत होगी।
-फ्री पास के अलावा असंगठित क्षेत्र में मिलने वाले सभी लाभ हितग्राही को कार्ड के माध्यम से समय समय पर मिलेगा।
– प्रथम दिन लगभग 125 लोगों ने नाम दर्ज कराया है। दूसरे दिन शिविर सुबह 8 से 10 बजे तक 09 मार्च शुक्रवार को रेल्वे स्टेशन के बाहर लगाया जावेगा।
यह लोग भी रहे मौजूद
– शिविर जानकारी कार्यक्रम में महेन्द्र शिखा, हिरेन्द्र सोनी, महेश चैहान, पवन साहू, विजय ठाकुर, हन्नू साहू, रणजीत सिंग मक्कड़, अनमोल मक्कड़, दिलबाग सिंग, भारत खत्री, वजीर अरोरा, अब्दूल खान, गोल्डी उबोवेजा, अमनदीप, लाॅडी चावला, सुरिन्दर दुबे, निहाल, संदीप जोशी, लवी पसरिजा, राजु कौशिक, समीर चौहान, जागेश्वर प्रसाद साहू ।
