Thursday, June 1, 2023
Homeज्योतिष/धर्म/व्रत/त्योहारतुला राशि के जातक खर्चीली आदत पर रखें नियंत्रण....जानिए राशिफल

तुला राशि के जातक खर्चीली आदत पर रखें नियंत्रण….जानिए राशिफल

मेष राशि :

  • जिन कामों के बारे में आप पिछले कई दिनों से सोच रहे हैं, उसके  लिए आज फैसला लेने का दिन है
  • आज काम को लेकर तनाव  झेलना पड़ सकता है।
  • आज आपको ध्यान रखना है कि आपकी जितनी चादर है, उतना ही पांव फैलाएं।

वृषभ राशि  :

  • आज ग्रहों की दशा आपको शांत तरीके से अपने बारे में सोचने का मौका देगी ǀ
  • सुलह करने और सम्बन्ध सुधरने के लिए बहुत अच्छा समय हैǀ
  • आपको अपने करियर को आगे ले जाने के लिए समर्पण और ध्यान को बढ़ाने की जरूरत है।

मिथुन राशि :

  • आप किसी अलौकिक घटनाओं से प्रभावित रहेंगे ǀ  आप आज अपना दिन किसी रहस्यमयी मुद्दे की खोजबीन में बिताना चाहते हैं।
  • ग्रहों का संकेत है कि आज चिंता का विषय शारीरिक के बजाए मानसिक स्वास्थ्य रहेगा।
  • यात्रा के अवसरों के लिए बहुत ही खुले दिल से स्वागत कर।

यहां पढ़े: भूपेश बघेल ने कहा रमन सिंह के संकल्प पत्र में 21 सौ देने का किया था वादा, अभी भी वादे से 350 रुपए पीछे

ADVT

रूपकुमारी चौधरी जन्म दिवस

कर्क राशि :

  • पिछले कुछ समय से आप जिस असंतुष्टि के दौर से गुजर रहे हैं, अंतत अब उससे बाहर आ पायेंगे ǀ
  • आपको खुद ही पता चल जाएगा कि आपने जीवन में अपना उत्कृष्ट प्राप्त कर लिया है
  • अपने काम और अपनी सेहत दोनों को बेहतर बनाने के लिए कुछ बदलाव करने जरूरी हैं ।

सिंह राशि  :

  • अपने जैसी रुचियों और सत्तासीन व्यक्तियों से साझेदारी बनाने की कोशिश करें ǀ
  • कुछ आदमी आपको झूठी आशाएं देने की कोशिशें कर रहे हैं लेकिन आपको उनकी बातों पर ध्यान नही देना है ǀ
  • आप काफी समय से घर खरीदने की सोच रहें हैं, अब आप ऐसा कर सकते हैंǀ

कन्या राशि  :

  •  छोटी छोटी परेशानियां और असहमतियां दिन भर सामने आती रहेंगी ǀ आपको इन छोटी छोटी बातों की उपेक्षा कर देनी है।
  • अपनी समस्याएँ किसी के साथ बांटने की कोशिश करें, आपको अच्छा अनुभव होगा ǀ
  • हो सकता है आज आपको देर तक कार्य करना पड़े पर ये आपके लिए सहायक ही सिद्ध होगा ।

यहां पढ़े: कुमकी हाथियों पर साढ़े 38 लाख खर्च फिर भी रेडियो कालर पहनाने में नहीं मिल सकी मदद

तुला राशि  :

  • आज आप एक बहुत बड़ी साझेदारी को अंतिम रूप देने वाले हैं।
  •  आप दिन का अंतिम हिस्सा किसी बौद्धिक कार्यकलाप या कलाकारी सम्बन्धी रूचि में लगा सकते हैं ǀ
  • आपको भविष्य में अपनी वित्तीय सुरक्षा के लिए अपनी खर्चीली आदतों को नियंत्रित करना होगा

वृश्चिक राशि :

  • आपका व्यक्तित्व प्रतिभाशाली और प्रभावी है, जो आज आपके हितेषियों तथा विरोधियों सहित सबके सामने आएगा ǀ
  • अपने शुभचिन्तकों की बातों पर ध्यान दें और बाकी सब बातों की उपेक्षा कर दें ǀ
  • आपके बड़े आपका साथ देंगे और जीवन के महत्वपूर्ण लक्ष्यों पर ध्यान फोकस करने में आपकी मदद करेंगे ।

धनु राशि  :

  • आज दुविधा और उलझन की स्थिति बनी रहेगी ǀ
  • परिवर्तन तो जरुर होंगे लेकिन आपके भविष्य के लिए शुभ साबित होंगें ǀ
  • आपको अति आत्मविश्वास की भावना से बचना होगा।

यहां पढ़े: मोदी के ऐतिहासिक फैसला आने के बाद किसानों और कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल

मकर राशि  :

  • आपकी आपमें समर्पण की अद्भुत भावना आ गयी है ǀ आपको परिवार से जुडी कई जिम्मेदारियां निभानी है।
  • आपका सफ़र मुश्किल हो सकता है लेकिन आप इसका हरेक पल आनंद लेंगे।
  • विवेकपूर्ण तरीके से अपने कार्य क्षेत्र के बारे में सोचना समय की प्राथमिकता है।

कुम्भ राशि :

  • आपको दोस्तों का प्यार पाने के लिए थोडा नम्र बनना पड़ेगा ǀ
  • आप दूसरों की आलोचना करने के स्थान पर अपनी भूतकाल की गतिविधियों का विश्लेष्ण करें ǀ
  • आपका परिश्रम आज फल दे सकता है।

मीन राशि

  • आपको समय फिलहाल रेंगता हुआ महसूस हो रहा है ǀ लेकिन धीरज रखें और अपनी उत्सुकता भी बनाये रखें ǀ
  • अपने साथी के साथ विवादों और गलतफहमियों से बचें ǀ
  • योजना बनाकर चलेंगे तो आसानी से कार्य हो जाएंगे।
RELATED ARTICLES

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेटेस्ट खबरें

%d bloggers like this: