मेष राशि :
- जिन कामों के बारे में आप पिछले कई दिनों से सोच रहे हैं, उसके लिए आज फैसला लेने का दिन है
- आज काम को लेकर तनाव झेलना पड़ सकता है।
- आज आपको ध्यान रखना है कि आपकी जितनी चादर है, उतना ही पांव फैलाएं।
वृषभ राशि :
- आज ग्रहों की दशा आपको शांत तरीके से अपने बारे में सोचने का मौका देगी ǀ
- सुलह करने और सम्बन्ध सुधरने के लिए बहुत अच्छा समय हैǀ
- आपको अपने करियर को आगे ले जाने के लिए समर्पण और ध्यान को बढ़ाने की जरूरत है।
मिथुन राशि :
- आप किसी अलौकिक घटनाओं से प्रभावित रहेंगे ǀ आप आज अपना दिन किसी रहस्यमयी मुद्दे की खोजबीन में बिताना चाहते हैं।
- ग्रहों का संकेत है कि आज चिंता का विषय शारीरिक के बजाए मानसिक स्वास्थ्य रहेगा।
- यात्रा के अवसरों के लिए बहुत ही खुले दिल से स्वागत कर।
यहां पढ़े: भूपेश बघेल ने कहा रमन सिंह के संकल्प पत्र में 21 सौ देने का किया था वादा, अभी भी वादे से 350 रुपए पीछे
ADVT

कर्क राशि :
- पिछले कुछ समय से आप जिस असंतुष्टि के दौर से गुजर रहे हैं, अंतत अब उससे बाहर आ पायेंगे ǀ
- आपको खुद ही पता चल जाएगा कि आपने जीवन में अपना उत्कृष्ट प्राप्त कर लिया है
- अपने काम और अपनी सेहत दोनों को बेहतर बनाने के लिए कुछ बदलाव करने जरूरी हैं ।
सिंह राशि :
- अपने जैसी रुचियों और सत्तासीन व्यक्तियों से साझेदारी बनाने की कोशिश करें ǀ
- कुछ आदमी आपको झूठी आशाएं देने की कोशिशें कर रहे हैं लेकिन आपको उनकी बातों पर ध्यान नही देना है ǀ
- आप काफी समय से घर खरीदने की सोच रहें हैं, अब आप ऐसा कर सकते हैंǀ
कन्या राशि :
- छोटी छोटी परेशानियां और असहमतियां दिन भर सामने आती रहेंगी ǀ आपको इन छोटी छोटी बातों की उपेक्षा कर देनी है।
- अपनी समस्याएँ किसी के साथ बांटने की कोशिश करें, आपको अच्छा अनुभव होगा ǀ
- हो सकता है आज आपको देर तक कार्य करना पड़े पर ये आपके लिए सहायक ही सिद्ध होगा ।
यहां पढ़े: कुमकी हाथियों पर साढ़े 38 लाख खर्च फिर भी रेडियो कालर पहनाने में नहीं मिल सकी मदद
तुला राशि :
- आज आप एक बहुत बड़ी साझेदारी को अंतिम रूप देने वाले हैं।
- आप दिन का अंतिम हिस्सा किसी बौद्धिक कार्यकलाप या कलाकारी सम्बन्धी रूचि में लगा सकते हैं ǀ
- आपको भविष्य में अपनी वित्तीय सुरक्षा के लिए अपनी खर्चीली आदतों को नियंत्रित करना होगा
वृश्चिक राशि :
- आपका व्यक्तित्व प्रतिभाशाली और प्रभावी है, जो आज आपके हितेषियों तथा विरोधियों सहित सबके सामने आएगा ǀ
- अपने शुभचिन्तकों की बातों पर ध्यान दें और बाकी सब बातों की उपेक्षा कर दें ǀ
- आपके बड़े आपका साथ देंगे और जीवन के महत्वपूर्ण लक्ष्यों पर ध्यान फोकस करने में आपकी मदद करेंगे ।
धनु राशि :
- आज दुविधा और उलझन की स्थिति बनी रहेगी ǀ
- परिवर्तन तो जरुर होंगे लेकिन आपके भविष्य के लिए शुभ साबित होंगें ǀ
- आपको अति आत्मविश्वास की भावना से बचना होगा।
यहां पढ़े: मोदी के ऐतिहासिक फैसला आने के बाद किसानों और कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल
मकर राशि :
- आपकी आपमें समर्पण की अद्भुत भावना आ गयी है ǀ आपको परिवार से जुडी कई जिम्मेदारियां निभानी है।
- आपका सफ़र मुश्किल हो सकता है लेकिन आप इसका हरेक पल आनंद लेंगे।
- विवेकपूर्ण तरीके से अपने कार्य क्षेत्र के बारे में सोचना समय की प्राथमिकता है।
कुम्भ राशि :
- आपको दोस्तों का प्यार पाने के लिए थोडा नम्र बनना पड़ेगा ǀ
- आप दूसरों की आलोचना करने के स्थान पर अपनी भूतकाल की गतिविधियों का विश्लेष्ण करें ǀ
- आपका परिश्रम आज फल दे सकता है।
मीन राशि
- आपको समय फिलहाल रेंगता हुआ महसूस हो रहा है ǀ लेकिन धीरज रखें और अपनी उत्सुकता भी बनाये रखें ǀ
- अपने साथी के साथ विवादों और गलतफहमियों से बचें ǀ
- योजना बनाकर चलेंगे तो आसानी से कार्य हो जाएंगे।