महासमुंद। भीषण गर्मी में पानी की समस्या से जूझ रहे लोगों के राहत के लिए ग्राम बेलसोंडा में जनपद पंचायत सदस्य डॉ. वाणी तिवारी ने अपने जनपद निधि से 4 हैंडपंप की स्वीकृति दिलाई है।
इसमें से वार्ड नंबर 16 रामसत्ता चौक पर एक हैंडपंप चालू हुआ। वहीं भविष्य को ध्यान में रखते हुए बेलसोंडा धान मंडी मुढ़ेना रोड के पास किसान अपनी फसल बेचने के लिए आते हैं, वहां पानी की व्यवस्था नहीं है। इसलिए एक हैंडपंप की व्यवस्था के लिए बोर खनन मशीन लगाकर पूजा-अर्चना कर काम प्रारंभ किया गया।
पानी के लिए भटकने की जरूरत नहीं
इस मौके पर डॉ. वाणी ने कहा कि यदि वर्तमान में भविष्य की समस्याओं को ध्यान में रखकर काम किया जाए तो भविष्य में परेशानी अपेक्षाकृत कम होती है। इसीलिए फसल बेचने के लिए जो किसान आते हैं उनको पेयजल की समस्या का समाधान हो जाएगा।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर ग्राम सरपंच राजेंद्र चंद्राकर, कुणाल चंद्राकर, अमन चंद्राकर, अनसूया धीवर, होरीलाल धीवर, कृष्णा साहू, रुखमणी साहू ,वृहस्पति धीवर, भुनेश्वरी धीवर सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे ।