Kejriwal Arrest: गिरफ्तारी के खिलाफ कोर्ट में सुनवाई आज, ED केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट में करेगी पेश

ED केजरीवाल

नई दिल्ली. ED आज शुक्रवार को दिल्ली के शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश करेगी. वहीं, दिल्ली सीएम की गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी. कल रात सीएम के वकील सुप्रीम कोर्ट के रजिस्ट्रार के घर पहुंचे ​थे और तुरंत सुनवाई की मांग की थी.

केजरीवाल को हिरासत में देने का अनुरोध करेगी ED

सूत्रों के अनुसार, राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी से पहले ED केजरीवाल से पूछाताछ कर सकती है और सुबह में एक बार फिर उनका मेडिकल चेकअप होगा. उसके बाद सुबह 10:30 बजे के आसपास केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जा सकता है. ईडी केजरीवाल से पूछताछ के लिए हिरासत में देने के लिए कोर्ट से अनुरोध करेगी.

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, डायरी नंबर-13598/2024

अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. उनके वकील सुप्रीम कोर्ट में अपना पक्ष रखेंगे. कल रात तत्काल सुनवाई से इनकार करते हुए उनको डायरी नंबर-13598/2024 अलॉट कर दिया गया था.

22 मार्च शुक्रवार आज का अंक ज्योतिष, जाने लक्की नंबर शुभ रंग

BJP के खिलाफ आप का प्रदर्शन

वहीं अपने मुखिया केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आज आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता BJP के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे. इस मुद्दे पर केजरीवाल को कांग्रेस समेत I.N.D.I. गठबंधन के दलों का समर्थन मिल सकता है.

कल दिल्ली हाई कोर्ट ने केजरीवाल को ED की किसी दंडात्मक कार्रवाई से राहत नहीं दी थी, उसके बाद शाम को ईडी ने सिविल लाइंस स्थित आवास से उनको गिरफ्तार कर लिया. फिर केजरीवाल को ईडी दफ्तर ले जाया गया, जहां पर आरएमएल के डॉक्टरों ने उनका मेडिकल चेकअप किया.ED के अधिकारियों ने केजरीवाल से खाने के लिए पूछा तो उन्होंने मना कर दिया. कल रात केजरीवाल से कोई पूछाताछ नहीं की गई. हालांकि गिरफ्तारी से पहले ED ने उनसे पूछताछ की थी. दिल्ली के शराब घोटाला मामले में यह 16वीं गिरफ्तारी हुई है.

https://www.facebook.com/webmorcha

ये भी पढ़ें...