महासमुंद। ग्राम संपर्क अभियान का मुख्य उद्देश्य डिजिटल बैंकिंग ऋण सुविधा तथा सामाजिक सुरक्षा के विभिन्न योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाना है इस टाइम में आसपास के किसानों महिला स्व सहायता समूह के महिला सदस्य ने हिस्सा लिया इस कैंप मे पंजाब नेशनल बैंक के अंचल प्रबंधक रायपुर एस के राणा, मनमोहन लाल चांदना मंडल प्रमुख रायपुर, दीपक मेहतानी उपमंडल प्रमुख रायपुर, सौभाग्य बारिक मुख्य प्रबंधक रायपुर, डीडीएम मनोज कुमार, एलडीएम अरुण कुमार मिश्रा, के साथ-साथ पंजाब नेशनल बैंक खमरिया शाखा के शाखा प्रमुख मयूर कोटकोंडावर भी उपस्थित रहे नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक फ्री एम सोरेन इस ग्राम संपर्क अभियान कैंप के मुख्य अतिथि रहे, अंचल प्रबंधक एस के राणा एवं मनमोहन लाल चांदना ने कैंप में उपस्थित सभी
लोगों को बैंक के सभी उत्पादों से अवगत कराया नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक एम सोरेन ने उपस्थित लोगों को नाबार्ड के विविध योजनाओं से अवगत करवाया इस ग्राम संपर्क अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में महिला स्व सहायता समूह को ऋण स्वीकृति पत्र बांटे गए बैंक द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजन भी किया गया साथ-साथ मुफ्त मास्क एवं सैनिटाइजर भी बांटे गये इस कार्यक्रम के अंत में विधायक प्रतिनिधि पारस सोनवानी द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया
बागबहारा ब्लाक अंतर्गत ग्राम डूमरडीही में पंजाब नेशनल बैक शाखा खम्हरिया के द्वारा ग्राम संपर्क अभियान के तहत पंजाब नेशनल बैक खम्हरिया शाखा से जुड़े महिलाएं
- Advertisment -


