Shaadi : Kiara Advani ने सिद्धार्थ मल्होत्रा को 10 लाख की घड़ी देकर Surprise दिया।

Sidharth Malhotra Pics: Shaadi  के बाद एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी वाइफ और एक्ट्रेस Kiara Advani के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए. इस बीच सिद्धार्थ मल्होत्रा की वॉच चर्चा का विषय बन गई है.

Sidharth Malhotra Watch Price: बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने मंगलवार को एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) के साथ Shaadi रचाई है. मौजूदा समय में सिड और कियारा की शादी सुर्खियों में बनी हुई है. बुधवार को सिद्धार्थ मल्होत्रा और Kiara Advani शादी के बाद राजस्थान के जैसलमेर से दिल्ली वापस आए. जिसके चलते शादी के बाद सिड और कियारा पहली बार दिल्ली एयरपोर्ट पर पब्लिक के सामने दिखे. इस दौरान सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) की घड़ी ने सबका ध्यान खींचा है, जिसकी कीमत जानकर यकीनन आपके भी होश उड़ने वाले हैं.

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने पहनी कीमती वॉच

शादी के बाद दिल्ली लौटे सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के एयरपोर्ट लुक की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आईं. जहां एक तरफ कियारा मांग में सिंदूर, हाथों में चूढ़ा और सिंपल स्लीपर में नजर आईं. वहीं दूसरी ओर सिद्धार्थ मल्होत्रा लैदर जैकेट, जींस और सनग्लासेज में हैंडसम दिखे. लेकिन इस दौरान सिद्धार्थ मल्होत्रा की कलाई पर बंधी वॉच भी चर्चा का विषय बन गई है, जिसकी कीमत काफी ज्यादा बताई जा रही है. दरअसल इंस्टाग्राम हैंडल इंडियन वॉच कॉन्सिएर ने सिद्धार्थ मल्होत्रा की घड़ी की कीमत को लेकर बड़ा खुलासा किया है.

इनके मुताबिक सिड की ये वॉच इंटरनेशनल वॉच कंपनी ग्राहम की है, जो सिल्वर स्टोन मॉडल में है.  इस वॉच की मार्केट वैल्यू 10 लाख 75 हजार रुपये बताई जा रही है. जबकि रिटेल में सिड की इस घड़ी की कीमत करीब 10 लाख 48 हजार रुपये होने का दावा किया जा रहा है. ऐसे में सिद्धार्थ मल्होत्रा की इस वॉच का प्राइज जानकर यकीनन आपको भी शॉक्ड लगा होगा.

आने वाली है 2023 में ये धमाकेदार Movies, इन स्टार सितारों का भाग्य दांव पर  

50 की उम्र में भी इस beautiful lady का नहीं जवाब, अंदाज इतना Bold कि ठंड में गर्मी लग जाएगी

हार्दिक पांड्या पर कमेंट करके बुरा फंसा पाकिस्तान का ये दिग्गज Virat Kohli के इस टैलेंट की फैन हैं पत्नी Anushka Sharma Aquarius Horoscope Today, March 28, 2023 predicts avoiding travel plans Sagittarius Horoscope Today, March 28, 2023 predicts setting your priorities Leo Horoscope Today, March 28, 2023 predicts changes in love life
%d bloggers like this: