दुर्ग. चार साल के मासूम बच्चे का अपहरण का एक मामला सामने आया है. सुबह घर से स्कूल जा रहे बच्चे का रास्ते से बाइक सवार तीन नकाबपोशों ने अपहरण कर लिया. बच्चे का नाम मौलिक साहू है. जो धनोरा का रहने वाला है. मौलिक साहू बोरसी स्थित द रॉयल किड्स स्कूल में पढ़ता है. आज सुबह मैजिक में बैठकर स्कूल जा रहा था. बीच रास्ते में किड्नैपर्स ने चलती मैजिक गाड़ी को रोककर ड्राइवर को धमकी देकर मौके से बच्चे को लेकर वहां से भाग गए. ड्राइवर ने इस पूरी घटनाक्रम की जानकारी बच्चे के परिजन और पुलिस को दी. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शहर में नाकाबंदी कर आरोपियों की पतासाजी शुरू दी है. जानकारी के मुताबिक पद्मनाभपुर चौकी में पुलिस के आला अधिकारी मौजूद हैं. एसपी, एएसपी समेत कई पुलिस के जवान पद्मनाभपुर चौकी में परिजनों से पूछताछ कर रहे हैं.
http://सोने के गहने नहीं पहनने देता पति, पत्नी ने दर्ज कराई एफआईआर
मुख्यमंत्री निवास पर जन चौपाल, भेंट-मुलाकात का आयोजन 21 अगस्त को
रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रायपुर स्थित निवास में कल बुधवार 21 अगस्त को जनचौपाल, भेंट-मुलाकात का आयोजन किया जाएगा. जनचौपाल में मुख्यमंत्री लोगों से जनसमस्याओं, सुझावों, जनहितकारी योजनाओं के फीड बैक से अवगत होंगे और आमजनों तथा संस्थाओं के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे. जन चौपाल का आयोजन सुबह 11 बजे से शुरू होगा.
http://मुख्यमंत्री भूपेश पहुंचे देवेन्द्र नगर चौक, टी स्टॉल पर ली चाय की चुस्कियां
[wds id=”1″]
https://www.facebook.com/?ref=tn_tnmn
https://www.facebook.com/webmorcha/?ref=bookmarks