King Cobra: आपने आजतक कई मॉडल्स के फोटोशूट देखे होंगे. Photoshoot से पहले इन मॉडल्स को अच्छे से ट्रेनिंग दी जाती है. एक्टर्स और एक्ट्रेस भी किसी प्रोडक्ट या इवेंट के लिए Photoshoot करवाते हैं. पहले जहां सिर्फ प्रोफेशनल लोग ही Photoshoot करवाते थे, समय बदलने के साथ अब आम लोग भी ऐसा करते नजर आ जाते हैं. प्री-वेडिंग हो या पोस्ट वेडिंग, मैटरनिटी हो या किसी और तरह का फंक्शन. आज के समय में आप कई तरह के फोटोशूट देख सकते हैं. इंसान तो फोटोशूट करवाए, समझ आता है, लेकिन अब तो कोबरा भी Photoshoot करवाने लगे हैं.
आपको लग रहा होगा कि हम झूठ बोल रहे हैं. लेकिन सोशल मीडिया (nathanjordan_photography)पर एक कोबरा के Photoshoot का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसने भी इस Video को देखा यकीन नहीं कर पाया. किसी प्रोफेशनल की तरह ही ये सांप कैमरा के सामने पोज देता नजर आया. इसके बाद जो Result आए, वो भी हैरान करने वाले थे. कोबरा की ऐसी तस्वीरें cameraman ने खींची कि आप भी हैरान हो जाएंगे.
जंगल नहीं स्टूडियो में हुआ Photoshoot
कुछ समय पहले तक कैमरामैन सांप या ऐसे जानवरों के Photoshoot के लिए जंगलों के ख़ाक छाना करते थे.
कई बार मुश्किल से उन्हें एक दो तस्वीरें मिलती थी.
कुछ कैमरामैन तो जानवरों की तस्वीर के लिए महीनों कहीं कैंप लगाकर रहते हैं.
उसके बाद उन्हें परफेक्ट Photo मिलती है.
लेकिन अब स्टूडियो में इस तरह जानवर की तस्वीर लेने का Video लोगों को हैरान कर गया.
अभी तक इस वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है.
कई लोगों ने इसपर हैरानी जताई तो कई ने लिखा कि इस कोबरा के आगे supermodel भी फेल है.( King Cobra)