Homeमेरा गांव मेरा शहरKing Cobra: कोबर का दिखा भयानक रूप देख आपके रोंगटे खड़े हो...

King Cobra: कोबर का दिखा भयानक रूप देख आपके रोंगटे खड़े हो जायेगे!

King Cobra:  गोवा में घूमने का प्लान बना रहे हैं? अगर हां, तो सन्नाटे किसी एरिया में जाते वक्त ध्यान दीजिएगा, क्योंकि जंगली जीव-जन्तु कहीं से भी निकलकर आप पर हमला कर सकते हैं. जब भी लोग गोवा में घूमने के लिए जाते हैं तो वह स्कूटी लेकर कहीं पर भी निकल जाते हैं, लेकिन कभी-कभी सन्नाटे वाली जगहों पर सांप निकल आता है. जी हां, कुछ ऐसा ही गोवा में हुआ. एक विशाल किंग कोबरा (King Cobra) को पकड़ने के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर एक सांप पकड़ने वाले का वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स के रोंगटे खड़े कर रहा है.

अचानक निकल आया इतना बड़ा किंग कोबरा

कमांडर अशोक बिजलवान द्वारा ट्विटर पर Share  किया गया वायरल वीडियो रोंगटे खड़े कर देने वाला थ्रिलर है. वीडियो को शेयर करते हुए कमांडर अशोक बिजलवान ने लिखा, “गोवा में विशाल किंग कोबरा (King Cobra) को पकड़ा जा रहा है. क्या रोंगटे खड़े कर देने वाली थ्रिलर है.” वीडियो में देखा जा सकता है कि विशाल किंग कोबरा एक झाड़ी में घुसने की कोशिश कर रहा है. हालांकि, सांप पकड़ने वाला किंग कोबरा (King Cobra Video) को पूंछ से पकड़ता है और उसे एक खेत में ले जाता है. हालांकि, सांप उस पर हमला कर देता है जिसके बाद वह उसे छोड़ देता है.

King Cobra: घर में मिले 39 सांप, देखकर दहल गई Family

Video देखने के बाद लोगों के खड़े हो गए रोंगटे

वह फिर से रेंगने की कोशिश करता है लेकिन सपेरा उसे अपनी पूंछ से पकड़ लेता है

और उसे आगे खेत में ले जाता है. किंग कोबरा फिर से उस पर हमला करने की कोशिश करता है.

यह प्रक्रिया तब तक जारी रहती है जब तक कि सांप पकड़ने वाला सांप को बैग के अंदर रेंगने और फिर उसे बांधने में कामयाब नहीं हो जाता.

Social Media पर Share किए जाने के बाद से वीडियो को ट्विटर पर सैकड़ों लाइक और कई सारे रीट्वीट मिले हैं,

जिसे 36 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. Video देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, “बेहद ही सुंदर!

हम धन्य हैं कि इतने बड़े जीव अभी भी जंगल में मौजूद हैं.” एक अन्य यूजर ने लिखा,

“वाह! इतने बड़े कोबरा के साथ ऐसा करने की कोशिश करने वाला आदमी बहादुर है

RELATED ARTICLES

Most Popular

%d bloggers like this: