नई दिल्ली। देश के अलग-अलग शहरों में पेट्रोल पंपों में लोगों की जेब कट रही है। दिल्ली सहित अन्य शहरों में पेट्रोल की दामों में उछाल जारी है। अनेक शहरों में दर भी अलग है।
- राजधानी दिल्ली में रविवार को एक लीटर पेट्रोल की कीमत 76 रुपए प्रति लीटर को पार कर 76.24 रुपए पर पहुंच गई है। वहीं डीजल की कीमत भी 67.57 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गई है।
- इसी तरह मुंबई में भी पेट्रोल की कीमत 84.07 रुपए हो गई है।
जानिए…सात दिन में कितने बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम
- बीते सात दिनों की बात करें तो दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत में 1 रुपए 61 पैसे तक का इजाफा हुआ है। बीते 13 मई को दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल के कीमत 74.63 रुपए थे। 20 मई रविवार को एक लीटर पेट्रोल की कीमत 76. 24 रुपए पहुंच गई है।
- इसी तरह डीजल की कीमतों में भी इजाफा जारी है। दिल्ली में एक लीटर डीजल की दर 67.57 रुपए है। वहीं मुंबई में डीजल 71.94 रुपए में बिक रहा है।
1.64 रुपए की बढ़ोत्तरी
- बीते 7 दिनों के भीतर डीजल की कीमतों में भी भारी उछाल देखने को मिला है। दिल्ली में 13 मई को एक लीटर डीजल की कीमत 65.93 रुपए थी।
- 20 मई को एक लीटर पेट्रोल 67.57 रुपए तक पहुंच चुका है। यानी करीब 1.64 रुपए की बढ़ोत्तरी हुई है।