जानिए Lalit Modi और Sushmita Sen कौन है अधिक अमीर? सुष्मिता संग डेटिंग की हवा खुद ललित मोदी ने ही उड़ाई
ललित मोदी (Lalit Modi) और सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) का रिलेशनशिप इन दिनों चर्चा में बना हुआ है। ललित मोदी ने खुद स्वीकार किया अभी दोनों ने विवाह नहीं की है, बल्कि एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.

सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) और ललित मोदी (Lalit Modi) इन दिनों चर्चा में हैं। सुष्मिता संग डेटिंग की हवा खुद ललित मोदी ने ही उड़ाई. उन्होंने खुद लोगों को इस बात की जानकारी दी कि वो और सष्मिता डेट कर रहे हैं. ट्रोलर्स सुष्मिता सेन को गोल्ड डिगर के नाम से और कई सारे मीम्स बना रहे हैं. अब लोग इस अनोखे रिलेशनशिप को लेकर अलग-अलग बातें कर रहे हैं. इस बीच अगर आप जानना चाहते हैं कि दोनों में से कौन सबसे ज्यादा अमीर है तो इसके लिए आपको ये आर्टिकल आगे पढ़ना होगा.
आलीशान महल में रहते हैं ललित मोदी
ललित मोदी (Lalit Modi) के परिवार का लंबा चौड़ा कारोबार है, इसे कारोबार कहना गलत होगा असल में ललित मोदी (Lalit Modi) का साम्राज्य है. जिसमें शराब, सिगरेट और पान मसाला के फेमस ब्रांड और रिटेल स्टोर, रेस्टोरेंट चेन और ट्रैवल कंपनियां शामिल हैं. लंदन में वो एक बंग्ले में रहते हैं जो 7000 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है. ललित के बंग्ले में 8 बेडरूम है और इसके लिए ललित 20 लाख रुपये महीना किराया देते हैं. ललित के नेटवर्थ की बात करें तो उनके पास लगभग 12 हजार करोड़ बताई जा रही है. जिसमें लगभग 4500 करोड़ की उनकी संपत्ति है.
Lalit Modi को डेट कर रहीं Sushmita sen, जानिए युवतियों को क्यों पसंद आते हैं बड़ी उम्र के मर्द
सुष्मिता की प्रॉपर्टी
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) सालाना लगभग 9 करोड़ रुपये और हर महीने 60 लाख रुपये कमाती हैं. मिली जानकारी के अनुसार सुष्मिता सेन के पास करीब 100 करोड़ रुपये की संपत्ति है और उनके पास मुंबई में एक आलिशान बंगला भी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेत्री के पास बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज 730 एलडी है, जिसकी कीमत करीब 1.42 करोड़ रुपये के आसपास है. अभिनेत्री सुष्मिता सेन एक फिल्म का करीब 3 से 4 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं.
नीचे देखिए Lalit Modi और Sushmita Sen की तस्वीर


Optical Illusion: 6 सेकेंड, फोटो में क्या दिखा? बताएगी आपकी व्यक्तित्व


