knowledge: भारतीय currency के नोटों को अगर आप देखते होंगे तो एक चीज समझ में आती है कि अलग-अलग नोटों पर अलग-अलग ऐतिहासिक इमारतों की तस्वीरें बनी हुई हैं. लेकिन क्या आपके दिमाग में यह आया कि यह Photo कहां की हैं और कौन से Note पर कौन सी इमारत की Photo छपी हुई है. अगर इसे जानना है तो हाल ही में एक ट्विटर यूजर ने इसके बारे में बताया है.
दरअसल, देसी ठग नाम के एक ट्विटर हैंडल पर एक थ्रेड Post किया गया है. इसमें कुछ तस्वीरें Share की गई हैं. इन तस्वीरों में ऐतिहासिक इमारतों का चित्र दिखाया गया है और भारतीय currency के Note पर कौन सी इमारत की तस्वीर छपी हुई है, उसी इमारत के सामने उस Note का फोटो भी खींचा गया है.
King Cobra: कोबर का दिखा भयानक रूप देख आपके रोंगटे खड़े हो जायेगे!
इसमें दिख रहा है कि अलग-अलग नोटों पर अलग-अलग जिन इमारतों की तस्वीर छपी है, ठीक एक सिंगल तस्वीर में वह इमारत और वह Note दिखता हुआ नजर आ रहा है. यह ट्विटर थ्रेड बहुत कमाल का है और बहुत ही विस्तृत तरीके से लिखा गया है. अगर आप इस ट्विटर थ्रेड को देखेंगे तो आपको काफी जानकारी अर्जित होगी.
उदाहरण के तौर पर पांच सौ के Note पर लाल किले की तस्वीर छपी हुई है, तो लड़के एक Post में लाल किले का चित्र दिखाया हुआ है और उसके सामने पांच सौ का नोट भी दिखाया गया है. इसी प्रकार अन्य Notes में भी इसी तरह का उदाहरण देते हुए तस्वीर Share की गई है. आप भी इस थ्रेड को पढ़ेंगे तो अपनी जानकारी को बढ़ाएंगे. ट्विटर यूजर्स इसकी काफी प्रशंसा कर रहे हैं.